आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ए मॉडर्न अप्रोच पुस्तक का हुआ लोकार्पण
गढ़वा के श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय में 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए मॉडर्न अप्रोच)' पुस्तक का लोकार्पण हुआ। प्राचार्य डॉ. जगदीश्वर पांडेय ने इस पुस्तक का विमोचन किया, जिसे डॉ. सतीश...

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय स्थित श्री सद्गुरु जगजीत सिंह नामधारी महाविद्यालय में मंगलवार को शैक्षणिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत तकनीकी विषय पर आधारित पुस्तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (ए मॉडर्न अप्रोच) का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश्वर पांडेय ने पुस्तक का विमोचन किया। उक्त पुस्तक का लेखन महाविद्यालय के वोकेशनल विभागाध्यक्ष व एनसीसी पदाधिकारी डॉ. सतीश कुमार पांडेय और उनके सहयोगी लेखक डॉ. राजू मांझी ने संयुक्त रूप से किया है। मौके पर डॉ. सतीश ने बताया कि यह पुस्तक आधुनिक तकनीक, विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डीप लर्निंग की मूल अवधारणाओं को सरल, सुलभ और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है। मौके पर महाविद्यालय के प्रो. मनोज कुमार पाठक, डॉ. भव्य प्रकाश पांडेय, डॉ. नीता वर्मा, डॉ. शोभा कुमारी, प्रो. प्रेम प्रकाश उपाध्याय, प्रो. संदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।