सहायक अभियंता को दी गई विदाई
चिनिया में विद्युत सब स्टेशन में सहायक अभियंता पप्पू कुमार को भावभीनी विदाई दी गई। उन्होंने एक साल तक कई क्षेत्रों की जिम्मेदारी संभाली। उनका प्रोन्नति के बाद स्थानांतरण हुआ है और वे अब कार्यपालक...

चिनिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्युत सब स्टेशन में विदाई समारोह आयोजन कर बिजली विभाग के सहायक अभियंता पप्पू कुमार को भावभीनी विदाई दी गई। वह एक साल से जिलांतर्गत मझिआंव, कांडी, बरडीहा के अलावा रंका अनुमंडल के चिनियां, बड़गड़, भंडरिया, रमकंडा क्षेत्र के प्रभार में थे। उनका सहायक अभियंता से प्रोन्नति हो गया है। वह अब कार्यपालक अभियंता हो गए हैं। प्रमोशन के बाद उनका स्थानांतरण हुआ है। मौके पर बिजली विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार, बड़ा बाबू मुकेश कुमार, कैशियर मुनेश कुमार, लाइनमैन सिकंदर कुमार, सीमांत कुमार चंद्रवंशी, रामनंदन सिंह, तमजीत मंसूरी, राकेश कुमार, देवराज कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।