Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsAttempted Bank Burglary at Central Bank of India CCTV Captures Suspects

बैंक में चोरी का प्रयास

सगमा के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में सोमवार रात चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने रौशनदान तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन दरवाजे को तोड़ने में असफल रहे। चोरों ने बैंक के बाहर लगे ठेले से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 5 March 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
बैंक में चोरी का प्रयास

सगमा। प्रखंड कार्यालय स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा से सोमवार रात चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने बैंक में लगे रौशनदान को तोड़ कर अंदर घुस चोरी का प्रयास किया। बैंक में घुसने से पहले चोरों ने बैंक के बाहर लगे ठेले के सहारे सीसीटीवी कैमरे की तार को काट कर रौशरनदानी तोड़ अंदर घुस गए। बैंक के अंदर लगे दरवाजे को तोड़ने में अज्ञात चोर असफल रहे। बैंक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर कैद हो गई। सूचना मिलने के बाद एसपी दीपक कुमार पांडे, एसडीपीओ नीरज कुमार, श्रीवंशीधर नगर एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बैंक पहुंचकर घटना की जानकारी ली। चोरों ने बैंक के बगल में स्थित पान गुमटी का ताला तोड़ कर एक हजार रुपए नकद समेत अन्य सामग्रियों की चोरी कर ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें