झामुमो प्रत्याशी अनंत के जीत पर भवनाथपुर में निकाला गया विजय जुलूस
फोटो भवनाथपुर दो-विजय जुलूस में शामिल कार्यकर्ता झारखंड विधानसभा चुनाव में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप
भवनाथपुर, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा चुनाव में भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव की जीत पर भवनाथपुर प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में विजय जुलूस निकाला गया। नवनिर्वाचित विधायक अनंत प्रताप ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी भानु प्रताप शाही को करीब 22 हजार मतों से हरा कर दूसरी बार भवनाथपुर विस पर कब्जा जमाया।
विजय जुलूस ब्लॉक मोड़ से मुख्य पथ होते हुए कर्पूरी चौक तक गई। विजय जुलूस के दौरान झामुमो की महिला मोर्चा के नेत्रियों ने बुलडोजर पर सवार थे। वहीं कार्यकर्ता पैदल चलते हुए डीजे के धुन पर नाचते हुए जगह जगह बम पटाखा फोड़कर तथा एक दूसरे को अबीर गुलाल कर जीत की बधाई दी।
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, झामुमो नेत्री सोगरा बेगम, प्रमुख शोभा देवी, जिला पार्षद रंजनी शर्मा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष लल्लू राम, झामुमो नेता ब्रजेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि विस क्षेत्र में अगले पांच साल में अमन-चैन के वातावरण में विकास का नया इतिहास लिखने और भवनाथपुर विस क्षेत्र से बेरोजगारी और पलायन को रोकने के साथ ही रोजगार के नए सृजन उपलब्ध कराने लिए जनता ने अनंत प्रताप को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच साल पहले जो सामंतवादी व्यवस्था थी उसे समाप्त करने का काम किया गया। मौके पर प्रखंड सचिव विनोद कुमार सिंह, बबलू यादव, इलियास अंसारी, मकरी के पूर्व मुखिया अब्दुल्ला अंसारी, अजीमुद्दीन अंसारी, शमशेर अंसारी, विजय सिंह खरवार, गुलाब यादव, परमबीर राम, अमित सिंह, अनिल गुप्ता उर्फ कूंटू, सलाहुद्दीन अंसारी, महिला मोर्चा के सुशीला देवी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।