राइस मिल व मलगढ़ा का निरीक्षण
झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने बाबुपुर राइस मिल और मलगढ़ा का निरीक्षण किया। सभापति उदय शंकर सिंह ने कूड़ा कचरा फेंकने पर रोक लगाने का निर्देश दिया, क्योंकि यह स्वास्थ्य के...

दुमका। झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने शुक्रवार को बाबुपुर राइस मिल व मलगढ़ा का निरीक्षण किया। समिति के सभापति उदय शंकर सिंह ने मलगढ़ा में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि धारा 144 लगाकर जल्द से जल्द कूड़ा कचरा फेंकने पर रोक लगाई जाए। उदय शंकर सिंह ने कहा कि घनी आबादी के बीच कचरा फेंका जा रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि समिति का उद्देश्य क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण की रक्षा करना है और इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। समिति के सभापति ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द कूड़ा कचरा फेंकने पर रोक लगाएं और क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।