Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाAwareness Drive 8 EVM Mobile Demonstration Vans Launched for Upcoming Elections in Dumka

समाहरणालय से 8 ईवीएम मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

दुमका में विधानसभा चुनाव के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु 8 ईवीएम मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वैन रवाना की गई। ये वैन मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के उपयोग की जानकारी देंगी। निदेशक आईटीडीए ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 19 Sep 2024 07:36 PM
share Share

दुमका। विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों को जागरूक किए जाने को लेकर गुरुवार को समाहरणलय परिसर से 8 ईवीएम मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वैन को पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर निदेशक आईटीडीए, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद रहे। वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट मशीन डिमोंस्ट्रेशन के माध्यम से आगामी चुनाव के दौरान ईवीएम मशीन के उपयोग की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान निदेशक आईटीडीए ने बताया कि मतदान की प्रक्रिया के संबंध में सभी जानकारियां मतदाताओं के पास अवश्य होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से 08 ईवीएम मोबाइल डिमोंस्ट्रेशन वैन को रवाना किया गया है। डिमोंस्ट्रेशन वैन द्वारा मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम व वीवीपैट से संबंधित जानकारी दी जाएगी। साथ ही ईवीएम प्रशिक्षण पर व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों से मतदान प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने और मतदाता जागरूकता संदेश देने में भी मदद मिलेगी।

यह जागरूकता रथ जिले के गांव-गांव में घूम कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी देगा। बताया कि ईवीएम/ वीवीपीएटी प्रदर्शनी दो माध्यम यथाएमडीवी (मोबाइल प्रदर्शन वैन) और ईडीसी (ईवीएम प्रदर्शन केंद्र) से शुरू किया जाएगा। एमडीवी (मोबाइल प्रदर्शन वैन) सभी मतदान केंद्र तक और ईडीसी (ईवीएम प्रदर्शन केंद्र) समाहरणालय के उपायुक्त कार्यालय परिसर, अनुमंडल कार्यालय, जिला जन सम्पर्क कार्यालय तथा एनआईसी दुमका मे डिमॉन्सट्रेशन केंद्र बनय गया। जहां आम नागरिक को मतदान की प्रक्रिया व वोटिंग इन वीवीपैट के बारे मे बताया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें