युवा राजद ने बैठक कर लिया कई निर्णय
चिरकुंडा राजद पार्टी कार्यालय में युवा राष्ट्रीय जनता दल की कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें 20 अप्रैल को राष्ट्रीय जनता दल की कार्यशाला का निर्णय लिया गया। नए नगर अध्यक्ष नीतीश साव को मनोनीत किया गया...

पंचेत, प्रतिनिधि। चिरकुंडा राजद पार्टी कार्यालय में रविवार को युवा राष्ट्रीय जनता दल की कार्यकारिणी की बैठक हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा उर्फ बिट्टू मिश्रा ने की। 20 अप्रैल को चिरकुंडा में युवा राजद के बैनर तले राष्ट्रीय जनता दल की कार्यशाला का निर्णय लिया गया। कार्यशाला में पार्टी के नए व पुराने कार्यकर्ता शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष ने चिरकुंडा नगर के नए नगर अध्यक्ष के रूप में नीतीश साव मनोनीत किया है। नगर निकाय के चुनाव में भी युवा राजद चिरकुंडा नगर अध्यक्ष के साथ 21 वार्डों में उम्मीदवार की तैयारी शुरू कर दी गई है। मौके पर जिला प्रवक्ता शहजाद अंसारी, जिला महासचिव फरहान खान, भीम साव, जिला उपाध्यक्ष रौशन सिंह, प्रकाश महतो, संतोष यादव, जिला सचिव विक्रम यादव, सोनू खान, ओम प्रकाश यादव, जिला मीडिया प्रभारी गौतम शर्मा, सनी खान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।