थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए एक राज्य, एक अस्पताल की हो पहल : रेड्डी
धनबाद में विश्व थैलेसीमिया दिवस पर कोल इंडिया ने कार्यक्रम आयोजित किया। कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने थैलेसिमिया बाल सेवा योजना की सराहना की, जिसमें 700 से अधिक बच्चों को जीवन रक्षक प्रत्यारोपण...

धनबाद, विशेष संवाददाता विश्व थैलेसीमिया दिवस पर कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की ओर से दिल्ली में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कोयला मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कोल इंडिया की थैलेसिमिया बाल सेवा योजना को जीवन-परिवर्तनकारी प्रभाव की सराहना की। बोले कि अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण के लिए महत्वाकांक्षी भविष्य के लक्ष्य के लिए एक राज्य, एक अस्पताल की घोषणा की ताकि इसकी पहुंच और पहुंच को और बढ़ाया जा सके। कोयला मंत्री ने कहा कि यह योजना देशभर के असंख्य परिवारों के लिए आशा की किरण है।
उन्होंने कोल इंडिया की कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए सराहना की। कहा कि अब तक थैलेसिमिया बाल सेवा योजना के तहत 700 से अधिक बच्चों को जीवन रक्षक प्रत्यारोपण प्राप्त हुए हैं। इनमें से अधिकांश बच्चे अब स्वस्थ और सामान्य जीवन जी रहे हैं। इस योजना ने परिवारों को भारी चिकित्सा व्यय से भी राहत दी है। उन्होंने आगे कहा कि कोल इंडिया की ओर से विकसित एक ऑनलाइन पोर्टल वास्तविक समय पर आवेदन और निगरानी सुनिश्चित करता है जबकि पंपलेट, पोस्टर और लघु फिल्मों सहित जागरुकता अभियानों ने योजना की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों तक बढ़ा दी है। उन्होंने योजना के विकास और मापनीयता पर प्रकाश डाला, जिसकी शुरुआत चार अस्पतालों से हुई और अब इसमें 17 सूचीबद्ध प्रमुख स्वास्थ्य सेवा संस्थान शामिल हैं। मालूम हो उक्त योजना के तहत कोल इंडिया प्रति बच्चा दस लाख रुपए खर्च करती है। मौके पर केंद्रीय कोयला और खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे,कोयला मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव रूपिंदर बराड़, कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद, कोयला मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी कोयला क्षेत्र की सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एवं निदेशक, चिकित्सा पेशेवर, साझेदार अस्पतालों, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि तथा लाभार्थी बच्चे एवं उनके परिवार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।