Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादWest Bengal Blocks Trucks from Jharkhand Amid Flood Crisis Caused by Dam Water Release

मैथन डैम का पानी छोड़ने से नाराज बंगाल ने झारखंड की गाड़ियों को रोका

पश्चिम बंगाल ने मैथन और पंचेत डैम से पानी छोड़ने के कारण झारखंड से आने वाली मालवाहक गाड़ियों को रोक दिया है। पुलिस का कहना है कि आदेश वरिष्ठ अधिकारियों का है। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 19 Sep 2024 09:07 PM
share Share

मैथन (धनबाद), प्रतिनिधि मैथन और पंचेत डैम का पानी छोड़ने से नाराज पश्चिम बंगाल ने झारखंड से बंगाल जाने वाली गाड़ियों पर रोक लगा दी है। मैथन स्थित डीबूडीह चेकपोस्ट पर पश्चिम बंगाल पुलिस ने गुरुवार शाम करीब सात बजे से झारखंड से बंगाल जा रही मालवाहक गाड़ियों को रोक दिया है। वाहन रोके जाने के कारण दिल्ली कोलकाता लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इस संबंध में पश्चिम बंगाल पुलिस का कहना है कि वरीय अधिकारियों का आदेश है। इसलिए अगले तीन दिनों तक बड़े वाहनों को बंगाल में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा जबकि ऑफ द रिकॉर्ड पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि डीवीसी के डैमों से छोड़े गए पानी के बाद बंगाल के मेदिनीपुर के साथ पश्चिम बर्दवान में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस कारण इस तरह के कदम उठाए गए हैं। वाहनों के रोके जाने के कारण चेकपोस्ट के आसपास ट्रैफिक जाम लग गया है। कई जगह तो एंबुलेंस भी फंसे नजर आए, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। मैथन आउटपोस्ट प्रभारी आकृष्ट अमन ने कहा कि पश्चिम बंगाल के पदाधिकारी से संपर्क किया गया है। उनका कहना है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर ऐसा कदम उठाया गया है। हमने भी अपने बड़े अधिकारियों को सूचना दे दी है। सूचना पाकर मैथन ओपी प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी डीबूडीह चेकपोस्ट पर पहुंचे और बातचीत कर जानकारी ले रहे हैं। जाम से मालवाहक वाहनों के ड्राइवर एवं खलासी आक्रोशित हो रहे हैं।

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक बाढ़ प्रभावित इलाके के निरीक्षण के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ममता बनर्जी यह कहती हुई दिख रही हैं कि झारखंड एवं डीवीसी के कारण पश्चिम बंगाल में बाढ़ की स्थिति बनी है। इसलिए झारखंड से पश्चिम बंगाल आने वाली गाड़ियों को पश्चिम बंगाल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए तुरंत डीजीपी को निर्देश दिया गया है। उसके बाद ही पश्चिम बंगाल की पुलिस ने झारखंड से बंगाल जाने वाले वाहनों को रोका है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

ममता ने केंद्र को जिम्मेदार ठहराया, डीवीसी को भी दी चेतावनी

उधर, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र पर डीवीसी बांधों की सफाई करने में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि डीवीसी मैथन और पंचेत से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के कई जिलों में बाढ़ आ गई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि वह डीवीसी के साथ सभी संबंध तोड़ देंगी। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के पाशकुड़ा में बाढ़ प्रभावित इलाकों के निरीक्षण के दौरान डीवीसी को इस मानव निर्मित बाढ़ के लिए जिम्मेदार ठहराया है और आरोप लगाया कि राज्य में ऐसी स्थिति पैदा करने के लिए कोई साजिश की गई है। उन्होंने कहा कि यह बारिश का पानी नहीं है। हम इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें