Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादWater Supply Disruption in Jharia Residents Struggle Amid Leakage and Power Issues

बिजली के कारण दूसरे दिन भी झरिया में नही हुई जलापूर्ति

झरिया विधानसभा क्षेत्र में झमाडा की जलापूर्ति पिछले दो दिनों से ठप है। पाइप में लीकेज और बिजली की कमी के कारण लोग परेशान हैं। जलापूर्ति मंगलवार से सामान्य होने की उम्मीद है, लेकिन अभी भी कई क्षेत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 18 Sep 2024 08:23 PM
share Share

जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। झरिया विधानसभा क्षेत्र में झमाडा की जलापूर्ति पिछले दो दिनों से ठप है। लोग पानी के लिए परेशान है। वही झमाडा प्रबंधन ने कहा है कि मंगलवार की सुबह से पूरे क्षेत्र की जलापूर्ति सामान्य हो जाएगी। जलागारों को पानी भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। बताते हैं कि पाथरडीह लाइन के 18 इंच पाइप में लीकेज हो जाने के कारण सोमवार से झरिया दो नंबर की जलापूर्ति ठप है। वहीं भारी बारिश और बिजली नहीं रहने के कारण झरिया क्षेत्र की भी जलापूर्ति ठप है। सोमवार की रात को डीवीसी में तकनीकी खराबी आने के कारण जल संयंत्र के दो फिल्टर प्लांट में जल भंडारण का कार्य पूरी तरह से ठप रहा। मंगलवार की देर रात बिजली की आपूर्ति होने पर 18 घंटे बाद जल भंडारण का कार्य शुरू हुआ है। उसके बाद झरिया और आसपास के क्षेत्र में जलापूर्ति की जाने लगी है। लेकिन अभी तक झरिया शहर और आसपास की इलाकों में जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है।

बताते है कि झामाडा जल संयत्र केंद्र के समीप 18 इंच पाइप में बड़ा लीकेज की मरम्मत का कार्य विभाग द्वारा की जा रही थी किंतु लगातार हो रही बारिश मरम्मत कार्य में बाधक बनी रही। जिसके चलते सोमवार से झरिया दो नंबर के शालीमार, पाथरडीह, डिगवाडीह, फुसबंगला, भागा,जोरापोखर आदि क्षेत्रों में जलापूर्ति पूर्णरूप से प्रभावित हो गई । इधर सोमवार की रात से मंगलवार की रात बिजली नही रहने के कारण जल भंडारण नहीं हुआ। जिससे जोड़ापोखर, झरिया व आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रही। डीवीसी एवम जामाडोबा विद्युत सब स्टेशन से जल संयंत्र में आनेवाली तार में तकनीकी खराबी होने के कारण बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। इधर पानी नही रहने से हर तबका परेशान है। अगर जलापूर्ति शुरू नही हुई तो लोग सड़क पर उतरने को वाध्य हो जाएगा।

झमाडा जामडोबा के अधिकारी व कनीय अभियंता आशुतोष राण ने बताया कि झरिया जलागार के लिए पानी छोड़ा गया है। देर रात तक शहर में पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। मंगलवार से सामान्य हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें