पाइप फटने से चिरकुंडा में जलापूर्ति बाधित
चिरकुंडा, प्रतिनिधि। चिरकुंडा पेयजलापूर्ति योजना का पाईप फट जाने से नगर परिषद कार्यालय क्षेत्र, लायकडीह,

चिरकुंडा। चिरकुंडा पेयजलापूर्ति योजना का पाईप फट जाने से नगर परिषद कार्यालय क्षेत्र, लायकडीह, सुभाष नगर, सोनारडंगाल, विवेकानंद कॉलोनी, तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी में गुरुवार को जलापूर्ति बाधित रही। जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीण मुरली तुरी, केदार यादव, सुशील चन्द्रवंशी, विकास कुमार, भास्कर लायक ने बताया कि छठ महापर्व हो रहा है, लेकिन पेयजलापूर्ति नहीं हो रही, जो गलत है। प्रत्येक महीने पेयजल का बिल देते हैं लेकिन बीस दिन ही पेयजलापूर्ति की जाती है। कार्यालय से पेयजल के बारे में सही जानकारी नहीं दी जाती है। पेयजल के लिए नगर के करीब बीस हजार लोग हलकान रहे। नगर प्रबधंक मुकेश निरंजन ने कहा कि पाईप मरम्मत की जा रही है। जल्द पेयजल आपूर्ति नियमित कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।