Water Supply Disrupted in Chirkunda Due to Damaged Rising Pipe राइजिंग पाइप फटने से चिरकुंडा क्षेत्र में जलापूर्ति ठप, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsWater Supply Disrupted in Chirkunda Due to Damaged Rising Pipe

राइजिंग पाइप फटने से चिरकुंडा क्षेत्र में जलापूर्ति ठप

चिरकुंडा में नेहरु रोड पर सीता टावर के पास केबल बिछाने के दौरान शहरी जलापूर्ति योजना का राइजिंग पाइप क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे 50,000 लोगों को पानी नहीं मिल सका। स्थानीय लोग दूर-दूर से पानी लाने को...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 5 April 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
राइजिंग पाइप फटने से चिरकुंडा क्षेत्र में जलापूर्ति ठप

चिरकुंडा, प्रतिनिधि। नेहरु रोड स्थित सीता टावर के समीप एक निजी कंपनी द्वारा केबल बिछाने के दौरान शहरी जलापूर्ति योजना का राइजिंग पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से चिरकुंडा क्षेत्र में जलापूर्ति ठप हो गया है। जिससे 50 हजार आबादी को पानी नहीं मिल सका। लोग दूर दराज से पानी लाने को विवश हैं। काम के दौरान बुधवार को राइजिंग पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे नेहरु रोड, लायकपाड़ा, सुभाषनगर, बगानधौड़ा, तालडांगा हाउसिंग कालोनी क्षेत्र में नवरात्र पर भी शुक्रवार को को पानी नहीं मिल सका। इससे लोग परेशान रहे। बताया कि शहरी जलापूर्ति का राइजिंग पाइप क्षतिग्रस्त हो जाने से तीनों जलमीनार में पानी नहीं चढ़ सका। निजी कंपनी द्वारा नेहरु रोड में केबल बिछाने के क्रम में सीता टावर के समीप रोड किनारे गड्ढा करने के दौरान शहरी जलापूर्ति योजना के पानी पाइप बुधवार को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। गुरूवार से ही चिरकुंडा के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया अक्सर पाइप फटने से जलापूर्ति बाधित हो जाता है। वे लोग परेशान रहते हैं। पाइप को ठीक कराने में विभाग को दो से तीन दिन लग जाता है। कहा कि निजी कंपनी कार्य के दौरान पाइप को क्षतिग्रस्त कर देती है।उसपर विभागीय कार्रवाई की जाए। ऐसी व्यवस्था की जाए कि एक दिन में ही पाइप ठीक करवाकर पेयजलापूर्ति चालू किया जा सके। सिटी मैनेजर नजरुल इस्लाम ने कहा कि फटे पाइप की मरम्मत किया जा रहा है। शनिवार की सुबह तक पेयजलापूर्ति सुचारू होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।