Urgent Repairs Needed for Bankmod Flyover D C Madhavi Mishra बैंकमोड़ फ्लाईओवर की युद्धस्तर पर करें मरम्मतः डीसी , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsUrgent Repairs Needed for Bankmod Flyover D C Madhavi Mishra

बैंकमोड़ फ्लाईओवर की युद्धस्तर पर करें मरम्मतः डीसी

धनबाद के डीसी माधवी मिश्रा ने बैंकमोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए युद्धस्तर पर काम करने का निर्देश दिया है। वैकल्पिक मार्गों की सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 16 May 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
बैंकमोड़ फ्लाईओवर की युद्धस्तर पर करें मरम्मतः डीसी

धनबाद, विशेष संवाददाता बैंकमोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत युद्धस्तर पर की जाए। इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। वनवे की व्यवस्था को ठीक तरह से बनाने रखने के हरसंभव उपाय किए जाएं। हर जरूरी स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस या फिर स्वयंसेवकों हो। काम की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसके लिए जरूरी है कि आरसीडी (पथ निर्माण विभाग) के कार्यपालक अभियंता व्यक्तिगत रूप से हर दिन काम की मॉनिटरिंग करें। उक्त बातें डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में कहीं। डीसी ने कहा कि निर्धारित वैकल्पिक रूट पर सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के हरसंभव उपाय रोज किए जाएं।

जब तक फ्लाईओवर के दोनों लेन की मरम्मत पूरी नहीं हो जाती, तब तक वैकल्पिक मार्ग के हर जरूरी स्थानों की निगरानी की जाए। रणधीर वर्मा चौक, हीरापुर, बिनोद नगर, बरमसिया मोड़, बरमसिया ओवर ब्रिज, एफसीआई गोदाम, हावड़ा मोटर्स, फ्लाईओवर के वन वे मार्ग, रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर तथा अन्य ट्रैफिक दबाव के चिन्हित स्थलों पर प्रतिनियुक्त फोर्स एवं स्वयंसेवकों को सतर्क रखा जाए। डीसी ने कहा कि एफसीआई गोदाम के निकट ट्रकों के खड़ा रहने की शिकायत मिली है। अनाज लाने ले जाने के लिए रात का समय तय किया जाए। सुबह से देर रात तक अनाज की ढुलाई बंद कर दी जाए। मटकुरिया से आरा मोड़ तक बन रहे फ्लाईओवर, फ्लैक्सिबल रोड बैरियर सहित अन्य बिंदुओं पर डीसी ने निर्देश दिए। बैठक में सिटी एसपी अजीत कुमार, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एसडीओ राजेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद, डीईओ अभिषेक झा भी थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।