Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादTragic Murder of Tribal Girl in Govindpur Community Protests and Demands Justice

आदिवासी युवती का शव मिला, तीन घंटे रोड जाम

गोविंदपुर के बरियो गांव में एक 19 वर्षीय आदिवासी युवती का शव उसके घर में मिला। परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 19 Sep 2024 09:14 PM
share Share

गोविंदपुर, प्रतिनिधि गोविंदपुर थाना क्षेत्र की बरियो पंचायत अंतर्गत बरियो गांव के आदिवासी टोला हेट कुल्ही में बुधवार की शाम करीब चार बजे 19 वर्षीय आदिवासी युवती का उसके घर में शव मिला। घटना के वक्त युवती घर में अकेली थी। परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई है। घटना के विरोध और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों और आक्रोशित आदिवासी समाज ने सड़क पर शव रख बरियो मोड़ स्थित गोविंदपुर-टुंडी सड़क को जाम कर दिया।

पुलिस ने युवती के भाई के बयान पर प्रेमी सहित तीन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में कुल सात लड़कों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। युवती का पोस्टमार्टम हो गया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारियों को समझाने-बुझाने के बाद तीन घंटे बाद शाम सात बजे आक्रोशितों ने जाम हटाया। घटना की जानकारी पाकर डीएसपी वन शंकर कामती व पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। सांसद ढुलू महतो ने भी गांव पहुंच कर परिवार को ढांढ़स बंधाया।

----

भाई की शिकायत पर तीन पर प्राथमिकी

युवती के माता-पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। पिता मजदूरी करने भट्ठा गए थे। मां बरियो मोड़ स्थित तसर केंद्र में काम करने गई थी। उसका इकलौता छोटा भाई फुटबॉल मैच देखने गया था। सबसे छोटी बहन भी घर से बाहर थी। तीन बहन व एक भाई में मृतका दूसरे नंबर पर थी। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। भाई करीब पांच बजे घर आया तो बहन को अचेतावस्था में देखा। इसकी जानकारी तुरंत अपने माता-पिता को दी। इस बीच ग्रामीणों ने रात 10 बजे मुखिया नमिता हांसदा के पति राजेश हांसदा को घटना की सूचना दी। रात में ही मृतका के भाई के आवेदन पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रात में ही तीनों को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के प्रेमी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिससे उसकी शादी की बातचीत हो रही थी। पुलिस ने सुबह पांच बजे शव को गांव से पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा।

---

तीन घंटे जाम की सड़क

पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की शाम करीब चार बजे परिजनों को शव सौंपा गया। इसके बाद घटना के खिलाफ आक्रोशित आदिवासी समाज ने सड़क पर शव रख बरियो मोड़ स्थित गोविंदपुर-टुंडी सड़क जाम कर दी। आंदोलनकारी हाथ में तीर-धनुष, भाला, लाठी आदि से लैस थे। आंदोलन का नेतृत्व जिप सदस्य लक्ष्मी मुर्मू, टुंडी के जिप सदस्य गुरुशरण बास्की, निरसा की जिप सदस्य पिंकी मरांडी, मुखिया बाबूराम हेम्ब्रम, बरियो के मुखिया पति राजेश हांसदा, किशुन सोरेन, प्रमोद हेंब्रम, महादेव हांसदा आदि कर रहे थे। सूचना पर झामुमो जिलाध्यक्ष लखी सोरेन, सचिव मन्नू आलम, धरनीधर मंडल, धर्मजीत सिंह, रमेश टुडू, अख्तर हुसैन अंसारी, गुल्लू अंसारी, मोबिन अंसारी, गोविंद प्रसाद साव, अंजर आलम पप्पू, विक्रांत उपाध्याय आदि पहुंचे भी थे। गोविंदपुर पुलिस ने घटना का खुलासा सात दिन में करने तथा सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा देने की घोषणा की। इसके बाद शाम 7 बजे हटा लिया गया। डीएसपी, सीओ एवं थाना प्रभारी ने व्यक्तिगत स्तर पर मृतका के परिवार को 40 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी।

---------

सांसद ढुलू महतो ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

धनबाद सांसद ढुलू महतो गुरुवार को बरियो पहुंचे। उन्होंने रोड जाम के दौरान ही मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने घटना को जघन्य बताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो वह लोकसभा में इस मामले को उठाएंगे। कहा कि झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री रहने के बावजूद आदिवासियों का ही सबसे अधिक शोषण हो रहा है।

-----

प्रेमी ने ब्लॉक कर दिया था मृतक का नंबर

डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने मृतका के निरसा स्थित प्रेमी को भी पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है। युवती ने उससे बुधवार दिन में कई बार बात की थी। दोनों में शादी की भी बात चल रही थी परंतु प्रेमी ने फोन को ब्लॉक कर रखा था। पोस्टमार्टम और प्रेमी से पूछताछ के आधार पर पूरा मामला सामने आ जाएगा।

---

मृतक के हाथ की नस कटी थी

पुलिस ने बताया कि मृतका के हाथ की नस भी कटा हुई मिली है। इससे पुलिस को कई संदेह हो रहे हैं। बताया जाता है कि उसके घर तीन युवक आए थे। उसके भाई ने संदेह के आधार पर तीनों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आरोप है कि युवती ने 112 नंबर पर फोन किया था, परंतु उधर से कोई उत्तर नहीं मिला। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि सही में 112 नंबर पर फोन आया था या नहीं। यदि फोन आया तो पुलिस कंट्रोल रांची से कॉल को धनबाद फार्वड हुआ था या नहीं।

-------

घर-घर में बिकती है महुआ शराब, पुलिस ने दो लाख की शराब पकड़ी

छानबीन के क्रम में पुलिस को रात में पता चला कि मृतका के घर के अगल-बगल के लोग शराब का कारोबार करते हैं। यहां महुआ शराब की चुलाई होती है। साथ ही अंग्रेजी शराब की भी बिक्री होती है। गांव में शराब पीने शाम में लोग आते हैं, जिससे शराबियों का अड्डा लगता है। इस टोले में घर-घर शराब चुलाई और बिक्री का धंधा चलता है। इस दौरान पुलिस ने गांव की एक दुकान व कई घरों से भारी मात्रा में देसी व विदेशी शराब जब्त की है। बताया जाता है कि पुलिस को करीब दो लाख रुपए की शराब छापेमारी में मिली है। घटना को लोग प्रेम प्रसंग और अवैध शराब के धंधे से भी जोड़कर देख रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें