Tragic Death of Indian Worker in Kuwait Family Awaits Body and Compensation कुवैत से चैता के मजदूर का शव कल गांव पहुंचेगा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsTragic Death of Indian Worker in Kuwait Family Awaits Body and Compensation

कुवैत से चैता के मजदूर का शव कल गांव पहुंचेगा

गोमो, प्रतिनिधि। एक सप्ताह पहले कुवैत में काम दौरान चैता पंचायत के खेड़बेड़ा के मजदूर

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 15 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
कुवैत से चैता के मजदूर का शव कल गांव पहुंचेगा

गोमो। एक सप्ताह पहले कुवैत में काम दौरान चैता पंचायत के खेड़बेड़ा के मजदूर रंजीत कुमार महतो की मौत के बाद शव अभी तक गोमो खेड़ाबेड़ा नही भेजा गया है, जिससे परिजनों का हाल बहुत बुरा है। सोमवार शाम सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी खेड़ाबेड़ा रंजीत के परिजनों से मिलने पहुंचे। परिजनों से जानकारी लेने के बाद सांसद ने कुवैत स्थित टावर लाईन वाली कंपनी के संचालक से बातचीत की। सांसद ने अविलंब मुआवजे के साथ शव भारत खेड़ाबेड़ा भेजने को कहा। कंपनी ने सांसद को आश्वासन दिया कि बुधवार को रंजीत का शव कुवैत से इंडिया खेड़ाबेड़ा भेज दिया जाएगा। सांसद ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। ज्ञात हो एक सप्ताह पहले खेड़ाबेड़ा के प्रवासी मजदूर रंजीत महतो की काम के दौरान मौत हो गई थी। रंजीत आठ माह पहले ही कुवैत गया था। वहां एक टावर लाईन की कंपनी के लिए काम करता था। रंजीत शादीशुदा है, दो छोटे बच्चे भी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।