Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादJharkhand Exam to be Conducted Without Malpractice Over 29 000 Candidates Expected

कदाचार करते पकड़े जाने पर अभ्यर्थी पर होगी एफआईआर

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेजीजीएलसीसीई) 21 और 22 सितंबर को होगी। डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त होगी। 74 सेंटरों पर 29,000 से अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 19 Sep 2024 09:08 PM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (जेजीजीएलसीसीई) पूरी तरह कदाचारमुक्त होगी। इसके लिए हरसंभव उपाय कर लिए जाएं। पुलिस व दंडाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को समझ लें। उक्त बातें डीसी सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने कही। डीसी ने गुरुवार को न्यू टाउन हॉल में परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सेंटर सुपरिटेंडेंट, फ्लाइंग स्क्वॉड तथा पुलिस पदाधिकारियों के लिए ब्रीफिंग की। सिटी एसपी अजीत कुमार ने भी गुरुवार को पुलिस लाइन में पुलिस अफसरों और जवानों को परीक्षा के निमित जरूरी निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराना जिला प्रशासन का उद्देश्य है। इसलिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने दायित्व का गंभीरता से निर्वाहन करेंगे। यह परीक्षा सभी परीक्षार्थियों के लिए अति महत्वपूर्ण है। जो परीक्षार्थी इसमें सफल होंगे, वे अच्छे पद पर काम करेंगे। कदाचार करते पकड़े जाने पर सेंटर सुपरिंटेंडेंट परीक्षार्थी पर एफआईआर दर्ज कराएंगे। परीक्षा अवधि के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को बाहर जाने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। दंडाधिकारी प्रत्येक परीक्षार्थी की अच्छी तरह से तलाशी लेंगे। आपत्तिजनक वस्तु मिलने पर तुरंत इसकी रिपोर्ट सेंटर सुपरिंटेंडेंट से करेंगे। फ्लाइंग स्क्वॉड और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट परीक्षा से पूर्व परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर लेंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल जैमर सहित अन्य की जांच कर लेंगे। परीक्षा के लिए 540 से अधिक पुलिस जवानों व पुलिस अफसरों की तैनाती हुई है। परीक्षा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने पर भी सिटी एसपी ने रणनीति बनाई। सीटिंग प्लान, प्रश्न पत्रों के डिस्पैच, परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रश्न पत्रों की सीलिंग, वापस स्ट्रांग रूम लाने तक में पुलिस की भूमिका को सिटी एसपी ने साझा किया।

मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एसडीओ उदय रजक, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जियाउल अंसारी, डीईओ निशु कुमारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप शुक्ला, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, डीएसपी शंकर कामती, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार मौजूद थे।

जरूरी जानकारी

- 21 और 22 सितंबर को होनेवाली परीक्षा में 29 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।

- जिले के 74 सेंटर पर तीन शिफ्ट में परीक्षा ली जाएगी। पहली शिफ्ट में सुबह 8:30 से 10:30 बजे, दूसरी शिफ्ट दिन के 11:30 से दोपहर 1:30 बजे और तीसरी शिफ्ट में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें