Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादIllegal Copper Seized in Dhanbad Police Raid in Nirsa Leads to Capture of 200 kg Copper

दो सौ किलो तांबा लोड कार जब्त

निरसा के तेतुलिया एनएच टू मोड़ के पास पुलिस ने अवैध तरीके से तांबा लदा वाहन पकड़ा। छापेमारी का नेतृत्व निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने किया। कार में 200 किलो तांबा लोड था। सभी सवार भाग निकले। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 19 Aug 2024 07:48 PM
share Share

निरसा, प्रतिनिधि। निरसा के तेतुलिया एनएच टू मोड़ के पास कोलकाता लेन पर सोमवार की अहले सुबह पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध तरीके से तांबा लदा महिंद्रा एक्सयूवी कार को पकड़ा। छापेमारी का नेतृत्व निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार कर रहे थे। छापेमारी होते ही कार सवार सभी भाग निकले। वाहन में करीब 200 किलो तांबा लोड था। पुलिस वाहन को निरसा थाना ले आई। इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गोविंदपुर क्षेत्र से अवैध कॉपर लोड वाहन निरसा के रास्ते से पश्चिम बंगाल की ओर भाग रहा है। सूचना मिलते ही रविवार की रात से जीटी रोड पर छापेमारी शुरू की गई। सोमवार की अहले सुबह निरसा-गोविंदपुर थाना सीमा के तेतुलिया डाउन के समीप पुलिस के वाहन को देख कार सड़क किनारे जाकर रूक गई। उसमें सवार लोग अंधेरे व जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। जंगल में पीछा करते हुए कार सवार सभी को पकड़ने का प्रयास किया गया। एक्सयूवी को जांच की गई तो उसके अंदर एक सेंटीमीटर चौड़ा कई कॉपर के प्लेट मिले। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें