Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादGrand Kalash Yatra Kicks Off Shri Mad Bhagwat Katha in Jharia

भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ झरिया में भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू

तीन स्थानों पर श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू होने से भक्तिमय हुआ माहौल, तीन स्थानों पर श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू होने से भक्तिमय हुआ माहौल

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 8 Sep 2024 08:09 PM
share Share

झरिया, प्रतिनिधि। झरिया शहर के तीन अगल-अलग स्थानों पर रविवार को कलश शोभा यात्रा के साथ श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ प्रारंभ हुआ। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू होने से भक्तिमय माहौल हो गया है। सुबह में ताराचंद, नंदलाल देवकरण लाल दलौतावासी परिवार की ओर से लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित श्री राणी सती मंदिर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें राजस्थानी परिधान में महिलाएं शामिल थीं। 11 यजमान माथे पर कलश लेकर चल रहे थे। नाचते झूमते नगर भ्रमण करते हुए कलश यात्रा कथा स्थल अग्रवाल धर्मशाला पहुंची। यहां पर विधिवित कलश स्थापना की गई। श्री मद् भागवत जी को बिरजमान किया गया। शाम को वृंदावन से पधारे स्वामी जय कृष्ण दास महाराज ने श्री मद् भागवत महात्म्य परीक्षित-चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि कहा कि श्रीमद् भागवत पुराण सभी शास्त्रों का सार है। जब वेदों के संकलन और महाभारत, पुराणों की रचना के बाद भी व्यास जी को शांति नही मिली तो उनके गुरु नारद मुनि ने उन्हें श्रीमद् भागवत पुराण लिखने को प्रेरित किया। यह श्री वेदव्यासजी की आखिरी रचना है और इस कारण पूर्व की सारी रचनाओं का निचोड़ है। कथा प्रसंग के दौरान स्वामी जय कृष्ण दास जी ने राजा परीक्षित के प्रसंग से भक्तों को अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने बताया कि कैसे भगवान सुकदेव ने कथा अमृत पिलाकर उन्हें मृत्यु के भय से मुक्त कर दिया था। यज्ञ में प्रेम प्रकाश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, ललित अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, आरव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल,दीपक अग्रवाल मौजूद रहे।

भागवत कथा सुनने से महापापी का भी हो जाता है उद्धार : झरिया लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित अग्रसेन भवन में खड़कड़िया परिवार द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। कथा के प्रथम दिवस में अयोध्या से पधारे स्वामी श्री प्रभंजनानंद शरण जी महाराज भागवत महात्म का वर्णन करते हुए भक्ति महारानी एवं ज्ञान वैराग्य की दिव्य कथा एवं महा पापी धुंधकारी उधर की कथा सुनाई। पूज्य महाराज जी ने बताया भागवत कथा श्रवण करने से महापापी से महापापी का भी उद्धार हो जाता है। कथा में ललित अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विकास अग्रवाल, रतन अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, सज्जन अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, तपन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, देवांश अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, डैनी अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, दीपू अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, राहुल अग्रवाल आदि थे।

झरिया के श्री श्याम प्रभु धर्मशाला में सिंघल परिवार की ओर से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ शुरू हुआ। श्री राणी सती मंदिर से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। शाम को वृंदावन से आये कथा वाचक यशोदा नंदन जी महाराज ने अपने श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें