महावीर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा
निरसा के विद्यासागर कॉलोनी में महावीर मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुक्रवार को 251 महिलाओं और युवतियों ने कलश यात्रा निकाली। यात्रा यज्ञ स्थल से शुरू होकर खुदिया नदी घाट तक गई, जहां जल भरा...

निरसा, प्रतिनिधि। निरसा के विद्यासागर कॉलोनी स्थित महावीर मंदिर में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 251 महिलाएं व युवतियां शामिल हुईं। कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ यज्ञ स्थल से निकलकर चार किलोमीटर पैदल यात्रा कर भलजोरिया स्थित खुदिया नदी घाट पहुंची। जहां आचार्य ने पूजा कराकर कलश में जल भराया। वहां से चार किलोमीटर पैदल चलकर श्रद्धालु यज्ञ स्थल पहुंची। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच शरबत व प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य दुर्गा दास, विक्की रजक, कमेटी के सभी सदस्य व श्रद्धालु शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।