Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादDhanbad Police Arrest Murder Accused Suresh Marandi in Nirsa Raid Brother Escapes

सुरेंद्र की हत्या में शामिल आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

छापेमारी के दौरान एक आरोपी सुनील मरांडी हुआ फरार पूछताछ के बाद हत्या में प्रयुक्त

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 17 Aug 2024 07:45 PM
share Share

निरसा, प्रतिनिधि। निरसा स्थित बेनागडिया के पास जोगीतोपा गांव में शनिवार की सुबह निरसा पुलिस ने छापेमारी कर हत्यारोपी तालबेड़िया निवासी सुरेश उर्फ सुरेंद्र मरांडी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका भाई सुनील मरांडी मौके से फरार हो गया। छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी मंजीत कुमार कर रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्याय हिरासत में जेल भेज दिया। इस संबंध में निरसा प्रभारी मंजीत कुमार ने बताया कि निरसा थाना के कांड संख्या 198/24 के तहत सुरेंद्र मरांडी हत्या का आरोपी था। 27 जून को लखीमुनी हांसदा के पति विश्वनाथ मरांडी की हत्या जमीन विवाद को लेकर उनके पुत्र सुनील मरांडी व सुरेंद्र मरांडी ने कर दी थी। मृतक की पत्नी ने निरसा थाना में सुनील मरांडी व सुरेंद्र मरांडी के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई थी। मामले के अनुसंधान में शनिवार की सुबह जोगीतोपा गांव में छापेमारी कर सुरेंद्र मरांडी को गिरफ्तार किया गया। सुरेंद्र मरांडी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हसुआ व लाठी भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में सुरेंद्र मरांडी ने सुनील मरांडी के साथ मिलकर हत्या की बात स्वीकारी है। पुलिस ने गिरफ्तार सुरेंद्र मरांडी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें