Dhanbad Medical College X-ray Tender Delayed Patients Face Hardship एक्सरे की फिल्म आपूर्ति के लिए किसी ने नहीं डाला टेंडर, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Medical College X-ray Tender Delayed Patients Face Hardship

एक्सरे की फिल्म आपूर्ति के लिए किसी ने नहीं डाला टेंडर

धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक्सरे टेंडर प्रक्रिया में देरी हो गई है, जिसके कारण मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक्सरे की फिल्म खत्म होने से 15 मई से एक्सरे बंद हैं। टेंडर की तिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 18 May 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
एक्सरे की फिल्म आपूर्ति के लिए किसी ने नहीं डाला टेंडर

धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मरीजों का एक्सरे टेंडर प्रक्रिया में फंस गया है। एक्सरे की फिल्म के लिए शनिवार को टेंडर फाइनल होना था। किसी एजेंसी ने यहां फिल्म आपूर्ति में दिलचस्पी नहीं दिखाई। एक भी टेंडर नहीं डाला गया। नतीजा यह फाइनल नहीं हो सका। टेंडर डालने की तिथि एक सप्ताह बढ़ाई गई है। अब 23 को टेंडर खाला जाएगा। बता दें कि धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में संचालित एक्सरे सेंटर में एक्सरे की फिल्म खत्म हो गई है। इसके कारण 15 मई से यहां मरीजों का एक्सरे बंद है। 15 में को 29 मरीजों को एक्सरे किए जाने के बाद इसे बंद कर दिया था।

इसके बाद 16 में को दो मरीजों का और 17 मई को एक का एक्सरे किया गया है। सरकारी एक्सरे बंद होने के कारण मरीज को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां प्रतिदिन 125 से 150 मरीज का 200 से 250 एक्सरे किया जाता है। ओपीडी के मरीजों को प्रति एक्सरे 50 रुपए भुगतान करने होते हैं। भर्ती मरीजों को यह सुविधा निशुल्क मिलती है। यहां एक्सरे नहीं होने के कारण मरीज को प्राइवेट सेंटर में जाना पड़ रहा है। वहां प्रति एक्सरे 100 से 250 रुपए तक खर्च करने पड़ रहे हैं। पीपीपी मोड के सेंटर में कतार सरकारी एक्सरे बंद होने के कारण धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित एक्सरे सेंटर में मरीजों की कतार लग रही है। अधीक्षक डॉ गिंदोरिया ने बताया कि पीपीपी मोड वाले सेंटर को निर्देश दिया गया है कि वे लाल अथवा पीला कार्ड धारी मरीजों का नियमानुसार निशुल्क एक्सरे करना सुनिश्चित करें। यह भी कहा कि इमरजेंसी की स्थिति में मरीजों के एक्सरे की भी व्यवस्था की गई है। बाकी टेंडर प्रक्रिया जारी है। इसके पूरा होने पर फिल्म की आपूर्ति हो जाएगी और पहले की तरह मरीजों का एक्सरे होने लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।