डीसी ने किया कस्तूरबा गांधी स्कूल का निरीक्षण
डीसी माधवी मिश्रा ने टुंडी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं से पढ़ाई पर ध्यान देने को कहा और वार्डन को स्कूल की गतिविधियों की जानकारी रखने की चेतावनी दी। डीसी...

टुंडी। डीसी माधवी मिश्रा ने बुधवार को टुंडी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ डीसी टुंडी के राजग्राम टांड़ स्थिति कस्तूरबा गांधी स्कूल पहुंचीं। स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूली छात्राओं से मिलीं तथा उन्हें पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने को कहा। कई मामलों पर जानकारी नहीं देने पर डीसी ने वार्डन को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि स्कूल की हर गतिविधि तथा क्रिया-कलापों की जानकारी वार्डन को रखनी है। डीसी ने स्कूल में छात्राओं की संख्या, स्कूल में बिजली-पानी की स्थिति की जानकारी ली। सौर ऊर्जा से बिजली व्यवस्था को देखा। छात्रावास, शिक्षकों की संख्या के बारे में भी वार्डन से जानकारी ली।
डीसी ने कहा कि सीसीटीवी की निगरानी को और मजबूत बनाया जाए। ऐसी व्यवस्था की जाए कि संपूर्ण परिसर सीसीटीवी की निगाह में रहे। बाउंड्री वॉल को और ऊंचा करने, बगैर पहचान पत्र के परिसर में प्रवेश पर रोक लगाने तथा हर तीन महीने में छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच करने का निर्देश दिया। भोजन की गुणवत्ता पर भी चर्चा की। मौके पर टुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी विशाल कुमार पांडेय, अंचल अधिकारी जितेंद्र प्रसाद के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।