Bombay Sweets Partner Accuses Ex-Employees of Embezzlement and Data Theft in Dhanbad बॉम्बे स्वीट्स के पूर्व कर्मियों पर गबन का मुकदमा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBombay Sweets Partner Accuses Ex-Employees of Embezzlement and Data Theft in Dhanbad

बॉम्बे स्वीट्स के पूर्व कर्मियों पर गबन का मुकदमा

धनबाद के बॉम्बे स्वीट्स के पार्टनर विकास बजानिया ने अपने दो पूर्व कर्मचारियों पर गबन और कंपनी का गोपनीय डाटा बेचने का आरोप लगाया है। मुकेश कुमार विश्वकर्मा ने 1.15 लाख रुपए और अर्जुन कुमार दास ने 2.45...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 18 May 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
बॉम्बे स्वीट्स के पूर्व कर्मियों पर गबन का मुकदमा

धनबाद बैंक मोड़ कतरास रोड बड़ा गुरुद्वारा के सामने स्थित बॉम्बे स्वीट्स के पार्टनर विकास बजानिया ने अपने दो पूर्व कर्मचारियों पर गबन करने और कंपनी के गोपनीय डाटा को बेचने का आरोप लगाया है। विकास की शिकायत पर झरिया स्टेशन रोड सत्यनारायण मंदिर के पास रहने वाले मुकेश कुमार विश्वकर्मा और झरिया घनुडीह कुम्हार पट्टी शिव मंदिर के पास रहने वाले अर्जुन कुमार दास के खिलाफ बैंक मोड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस को दिए शिकायत में विकास ने बताया कि मुकेश कुमार विश्वकर्मा उनके यहां एकाउंटेंट का काम करता था। मुकेश ने 1.15 लाख रुपए नगद गबन कर लिया जबकि स्टोर का स्टॉक का काम देखने वाले अर्जुन ने 2.45 लाख रुपए का स्टोर का सामान बेच दिया।

दोनों ने मिल कर सारी गोपनीय जानकारी अन्य मिठाई दुकान से साझा कर दी। पुलिस एफआईआर दर्ज कर जांच में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।