बिहार राज्य पथ परिवहन के कर्मचारियों की फाइल लटकी
धनबाद में बिहार राज्य पथ परिवहन के समायोजित और असमायोजित कर्मचारियों की फाइलें एक बार फिर से लटक गई हैं। डीसी ऑफिस में मैनपावर की कमी के कारण फाइलें वापस परिवहन विभाग को लौटा दी गईं। हाईकोर्ट के आदेश...

धनबाद, वरीय संवाददाता बिहार राज्य पथ परिवहन के समायोजित व असमायोजित कर्मचारियों की फाइल परिवहन विभाग में एक बार फिर से लटक गई है। दरअसल इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों की फाइल ऑनलाइन अपडेट के लिए डीसी ऑफिस भेजी गई थी। इनकी फाइल को झारनेट में अपलोड करना है, लेकिन फाइल भेजे जाने के एक महीने के बाद वापस परिवहन विभाग को लौटा दी गई। डीसी ऑफिस में मैनपावर की कमी का हवाला देते हुए फाइल वापस कर दी गई।
दरअसल संयुक्त बिहार में धनबाद में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम संचालित था, लेकिन झारखंड अगल होने के बाद यह बंद हो गया। कई कर्मियों का समायोजन दूसरे विभाग में हुआ तो कई का नहीं हो सका। 20 वर्षों की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद पेंशन समेत अन्य राशि मिलने का रास्ता साफ हुआ। इस दौरान कई कर्मियों की मौत हो गई। अब यह राशि कर्मियों के नॉमिनी को मिलेगी। इससे पूर्व कैंप लगाकर ऐसे कर्मियों को कागजात जमा लिए गए जबकि कई के नॉमिनी ने अभी तक कागजात जमा नहीं किए हैं। इस कर्मचारियों का नए सिरे से पे-स्केल के अनुसार सर्विस बुक तैयार किया जा रहा है।
फाइल तैयार कर भेजा जाना है ट्रेजरी
सेवानिवृत कर्मचारियों का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश है कि समायोजित व असमायोजित कर्मचारियों की त्वरित फाइल तैयार कर राशि का भुगतान व पेंशन चालू किया जाए। बावजूद डीटीओ ऑफिस में लंबे समय से फाइल लंबित हैं। झारनेट में कागजात अपलोड करने के बाद नई ओटीपी की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद फाइल को ट्रेजरी भेजी जानी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।