Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBCCL Transfers Mining Officials and Introduces Affordable Holiday Homes for Coal Workers

बीसीसीएल के 16 अफसरों का तबादला

धनबाद में बीसीसीएल ने कई माइनिंग अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें जीएम, चीफ मैनेजर और सीनियर मैनेजर शामिल हैं। इसके साथ ही कोल इंडिया ने कोयलाकर्मियों के लिए चार सौ रुपए में होली डे होम की सूची...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 11 Sep 2024 09:11 PM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता। बीसीसीएल के माइनिंग व एक्सकैवेशन के कई अफसरों का तबादला किया गया है। जिन अफसरों का तबादला हुआ, उनमें जीएम, चीफ मैनेजर से लेकर सीनियर मैनेजर तक शामिल हैं। किशोर कुमार सिंह जीएम का सेंद्राबांसजोड़ा सिजुआ एरिया से एजीएम सिजुआ एरिया तबादला किया गया है। इस तरह दफीजुल कुरैशी एजीएम पीबी एरिया को एजीएम कुसुंडा एरिया, टुनेश्वर (जीएम) को कुसुंडज्ञ एरिया से एजीएम बस्ताकोला, अनिल कुमार चीफ मैनेजर को एस एंड आर मुख्यालय से एजीएम पीबी एरिया, शाहदेव माजी, एजीएम लोदना एरिया से एरिया सेफ्टी ऑफिसर बस्ताकोला, आरके शर्मा पीबी एरिया से पीओ पीबी प्रोजेक्ट, कमलकांत दत्ता मैनेजर एबीओसीपी ब्लारॅक टू से पीओ जोबीडीह गोविंदपुर एरिया, मंतोष सेफ्टी ऑफिसर बस्ताकोला से पीओ सेंद्रा बांसजोड़ा, प्रवेज आलम एजीएम बस्ताकोल से एजीएम लोदना, रणविजय चीफ मैनेजर ब्लॉक टू एरिया से मैनेजर एबीओसीपी, गोपाल जी मैनेजर कनकनी से मैनेजर जीओकेसीसी कुसुंडा, विजय कुमार बरोरा एरिया से मैनेजर दामोदा कोलियरी बरोरा एरिया, प्रणव कुमार बेरा चीफ मैनेजर को एबीओसीपी ब्लॉक् टू से सीवी एरिया, निशांत कुमार को सीनियर मैनेजर को एबीओसीपी ब्लॉक टू से लोदना एरिया एवं मोहम्मद हैदार एसिसटेंट मैनेजर को एबीओसीपी से सीवी एरिया स्थानांतरित किया गया है।

पुरी-तिरुपति जैसे तीर्थस्थलों पर मात्र 400 रुपए में रह सकते हैं कोयलाकर्मी: कोल इंडिया ने देश के कुछ तीर्थ स्थल एवं पर्यटन स्थलों में कोल इंडिया होली डे होम की सूची जारी की है, जहां महज चार सौ रुपए प्रतिदिन के हिसाब से कोयला अधिकारी व कर्मचारी तीन के लिए रह सकते हैं। कोयलाकर्मियों के बीच होली डे होम का बड़ा क्रेज है। आदेश में कोल इंडिया की ओर से जानकारी दी गई कि 75 दिन पहले बुकिंग करानी होगी। 2024 से 2026 के लिए होली डे होम की सूची जारी की गई है। सूची में पुरी में एसयूवी पैलेस, मंसाली में रिसॉर्ट लिमिटेड, दार्जिलिंग में बी प्रॉपर्टिज लिमिटेड, कोवालम में होटल सागर बिच रिसॉर्ट, मुनार में क्लाउडी वैली होटल, तिरुपति में होटल ग्रैंड आर्किड, दीघा में प्राइड विजनटैल कैंपस में कोयलाकर्मी रह सकते हैं। समय-समय पर कोल इंडिया होली डे होम का कांट्रेक्ट की समीक्षा करती है और नए होटलों के साथ करार करती है। देश के कई बड़े शहरों में कोयला कर्मियों के लिए होली डे होम की व्यवस्था है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें