Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBCCL Launches Swachhata Hi Seva Campaign to Promote Cleanliness

बीसीसीएल में स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू

धनबाद में बीसीसीएल ने शनिवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया, जो 15 दिनों तक चलेगा। इसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाना और कर्मियों में स्वच्छता के प्रति समर्पण की भावना पैदा करना है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 14 Sep 2024 08:51 PM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत हुई। 15 दिनों तक चलने वाले इस अभियान का समापन एक अक्तूबर को होगा। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाना और कर्मियों में स्वच्छता के प्रति समर्पण की भावना पैदा करना है। स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छता को जीवन में अपनाने का प्रण लिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएलसी वीके त्रिवेदी उपस्थित थे। इसके अलावा बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरलीकृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) संजय कुमार सिंह, मुख्य सतर्कता अधिकारी अमन राज, महाप्रबंधक (कार्मिक) विद्युत साहा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उद्घाटन समारोह में कंपनी के कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। अभियान के दौरान कंपनी स्वच्छता के विभिन्न आयामों पर कार्य करेगी और अपने कर्मियों व समुदाय के बीच स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए विविध गतिविधियों का आयोजन करेगी। बीसीसीएल का यह कदम प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें