Sarwan BDO Rajneesh Kumar Promoted to SDM Position Amid Celebrations बीडीओ रजनीश कुमार बने एसडीएम, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsSarwan BDO Rajneesh Kumar Promoted to SDM Position Amid Celebrations

बीडीओ रजनीश कुमार बने एसडीएम

सारवां बीडीओ रजनीश कुमार को एसडीएम के पद पर प्रोन्नति मिली है। उन्होंने एसडीएम पद पर योगदान दिया है और अगले आदेश तक बीडीओ के पद पर बने रहेंगे। इस खुशी के मौके पर अंचलाधिकारी और अन्य कर्मियों ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 18 May 2025 04:07 AM
share Share
Follow Us on
बीडीओ रजनीश कुमार बने एसडीएम

सारवां,प्रतिनिधि। सारवां बीडीओ रजनीश कुमार की प्रोन्नती एसडीएम के पद पर हुई है। बीडीओ ने एसडीएम पद पर अपना योगदान दिया है। बताया कि अगले आदेश तक वे बीडीओ के पद पर बने रहेंगे। एसडीएम पद पर प्रोन्नती की खबर मिलने पर अंचलाधिकारी राजेश कुमार साहा सहित तमाम प्रखंड व अंचल कर्मियों द्वारा बीडीओ को बूके देकर बधाई दी गई। इस अवसर पर जेएसएस प्रमोद कुमार,प्रखंड प्रधान निरंजन कुमार राय, अंचल प्रधान वैभव कुमार, रोहित कुमार, मुखिया दिवाकर पासवान, सीताराम हाजरा, शालिनी कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि रामकिशोर सिंह आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।