Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरRail Worker Dies in Train Accident Candle March Held in Memory

रेलकर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च

जसीडीह-झाझा रेलखंड के लाहावन स्टेशन के पास एक रेलकर्मी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की याद में जसीडीह रेल परिसर में कैंडल मार्च निकाला गया। रेलकर्मियों ने 48 वर्षीय ट्रैकमेन सुनील कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 19 Sep 2024 07:54 PM
share Share

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह-झाझा रेलखंड के लाहावन स्टेशन के समीप बुधवार को ट्रेन की चपेट आकर एक रेलकर्मी की मौत को लेकर मृत रेलकर्मी की याद में गुरुवार शाम जसीडीह रेल परिसर में कैंडल मार्च निकाला गया। इसके पूर्व रेल कर्मियों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। रेल कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 48 वर्षीय ट्रैकमेन सुनील कुमार राम लाहावन हॉल्ट के समीप पोल संख्या- 336/10-12 के मध्य कार्य कर रहा था। उसी दौरान डाउन बक्सर-टाटा सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट आकर मौत हो गई थी। मृतक रेलकर्मी की पहचान मुंगेर जिला के गोविंदपुर गांव निवासी स्व. कृष्णदेव राम के पुत्र के रूप में हुई है। रेल कर्मियों ने बताया कि मृतक रेलकर्मी उनकी कार्य कुशलता को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें