Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरMadhupur IAS Officer Revives Library Tradition for Community Development

जहां लुप्त हो रहा था शैक्षणिक माहौल, वहां स्थापित किया पुस्तकालय

जहां लुप्त हो रहा था शैक्षणिक माहौल, वहां स्थापित किया पुस्तकालय जहां लुप्त हो रहा था शैक्षणिक माहौल, वहां स्थापित किया पुस्तकालय - मधुपुर अनुमंडल पदा

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरThu, 19 Sep 2024 07:57 PM
share Share

मधुपुर प्रतिनिधि सरकारी विभाग के दायित्वों के निर्वहन से आगे जाकर कुछ अधिकारी निजी प्रयास और नवाचार से आमजन के हितार्थ कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहते हैं। समाज के हर वर्ग तक सुविधाएं पहुंचाने के संकल्प साधन में ऐसे अधिकारी अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मधुपुर अनुमंडल अधिकारी आईएएस आशीष अग्रवाल मधुपुर ने लुप्त होती पुस्तकालय की परंपरा को पुनर्जीवित किया है। अपने व्यस्त कार्यों के बावजूद मधुपुर नगर पुस्तकालय, भेड़वा अंबेडकर पुस्तकालय और पथरोल पुस्तकालय स्थापना को लेकर वह काफी संवेदनशील रहे। सुदर ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों के सुविधा के लिए नगर पुस्तकालय मधुपुर की स्थापना की। अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल के इस प्रयास से हर वर्ग के विद्यार्थियों को पुस्तकालय में बैठकर पढ़ने का शैक्षणिक माहौल मिल रहा है। वह वंचित वर्ग के विद्यार्थियों के हर संभव सहायता को तैयार रहते हैं। पुस्तकालय संचालन के लिए उन्होंने एक संचालन समिति का भी गठन किया इसमें कई अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, सीए, शिक्षाविद् , व्यवसायी शामिल है। पुस्तकालय की सुविधा और सेवा लेकर कई विद्यार्थी सफलता का मुकाम हासिल किए हैं। करीब 30 वर्षों से मधुपुर के विद्यार्थी सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना की मांग करते आ रहे थे। अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से नगर पुस्तकालय मधुपुर की स्थापना की जिसमें आज 948 विद्यार्थी हैं। पुस्तकालय संचालन समिति के अधिकारी और सदस्य निष्ठा पूर्वक इस मिशन को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। अनुमंडल पदाधिकारी आशीष अग्रवाल के इस योगदान को मधुपुर वासी कभी नहीं भूल पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें