आलुवारा : प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा
सारठ के आलुवारा और ऊपरबांधी गांव में मां काली और बजरंगबली मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश यात्रा का आयोजन हुआ। 251 कुमारी कन्याओं और महिलाओं ने जल लेकर यात्रा की, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु...

सारठ, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम पंचायत आलुवारा में मां काली मंदिर पर व नवादा पंचायत के ऊपरबांधी गांव में बजरंगबली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर भव्य व आकर्षक कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय अनुष्ठान बुधवार को शुरू किया गया। इस दौरान आलुवारा में हो रहे मां काली मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए 251 कुमारी कन्याओं व महिलाओं ने कलश लेकर एनएच-114-ए होते हुए लगभग 3 किलोमीटर दूरी तय कर डुमरिया अवस्थित पतरो नदी घाट पहुंची। जहां पर पंडित आचार्य पंचानंद शांडिल्य, रितेश पांडेय व पंचानंद पांडेय ने मुख्य यजमान बलराम चौबे सपत्निक को विधि-विधान से पूजा-अर्चना कराने के बाद कलश में जल भरवाया।
उसके बाद सभी महिलाओं व कुमारी कन्याओं ने माथे पर जलभरा कलश लेकर ढोल नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ मंदिर प्रांगण पहुंची। वहीं कलश यात्रा के दौरान गांव समेत आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्री राम, हर-हर महादेव, जय भवानी का जयघोष करते हुए कलश यात्रा में मौजूद रहे। वहीं नवादा पंचायत के पंसारी ऊपरबांधी गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 251 कुमारी कन्याओं व महिलाओं के साथ ढोल नगाड़े व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाला। शोभायात्रा गांव पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पतरो नदी के पंसारी घाट पहुंचे। जहां आचार्य ध्रुव तिवारी ने बबलू सिंह व उनकी पत्नी गीता देवी को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ कलश में जल भरवाया। उसके बाद सभी महिलाओं में माथे पर जल भरा कलश लेकर वापस मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तीन दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम शुरू किया गया। शोभायात्रा के दौरान विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह, बामनगामा पंचायत के मुखिया इंद्रदेव सिंह, ग्रामीण संजीव सिंह, करुणा सिंह विवेकानंद सिंह, नितेश सिंह समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।