Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरEVM Awareness Campaign Launched in Deoghar to Educate Voters

डीसी ने ईवीएम मोबाइल डोमेस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

देवघर में उपायुक्त विशाल सागर ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ईवीएम मोबाइल डोमेस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाई। इस पहल का उद्देश्य लोगों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के बारे में जानकारी देना है। साथ ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 18 Sep 2024 08:14 PM
share Share

देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय परिसर से बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर द्वारा जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से देवघर, मधुपुर, सारठ व जरमुण्डी विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम मोबाइल डोमेस्ट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही डीसी द्वारा समाहरणालय परिसर में ईवीएम डोमेस्ट्रेशन सेंटर का शुभारंभ किया गया। ताकि समाहरणालय आने वाले लोगों को इससे जुड़ी जानकारी दी जा सके। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि मतदाता जागरूकता रथ शहर और गांव-गांव में घूम कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ ईवीएम व वीवीपैट मशीनों के बारे में सभी को विस्तृत जानकारी देगा कि कैसे इवीएम व वीवीपैट मशीन कार्य करता है। साथ ही जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, ब्लैक एंड व्हाईट फोटो को कलर फोटो, एड्रेस सुधार कराने आदि कार्यों की जानकारी के अलावा 18 वर्ष पूरे कर चुके अधिक से अधिक फर्स्ट टाइम वोटर को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए। ताकि वे अपने मताधिकार की ताकत को जान सके एवं मतदान के दिन वे मतदान कर लोकतंत्र के इस पर्व का हिस्सा बन सके। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जागरूकता के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों से जुड़ी जानकारी व ईवीएम लिस्ट सभी राजनितिक दलों से शेयर किया गया है। साथ ही प्रशिक्षण व जागरूकता के लिए उपयोग में लाए जा रहे सभी इवीएम व वीवीपैट मशीनों पर पीले रंग का स्टीकर लगाया गया है। ताकि इसे आसानी से पहचाना जा सके। वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से ईवीएम मोबाइल डोमेस्ट्रेशन वैन के साथ दंडाधिकारियों व पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है। इस अवसर पर सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर सागरी बराल, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुरआशीष अग्रवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें