यूजीसी-नेट परीक्षा में चंदन सफल
चंदन कुमार राय, जो विकास उच्च विद्यालय के पूर्व छात्र हैं, ने यूजीसी नेट परीक्षा में 99.70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा को साबित किया है। गिरिडीह जिले के चौरा गांव के निवासी चंदन ने कड़ी मेहनत...

पालोजोरी। मेहनत व लगन के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। इस बात को सच कर दिखाया है विकास उच्च विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र चंदन कुमार राय ने। चंदन ने यूजीसी नेट परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.70 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। गिरिडीह जिला के चौरा गांव निवासी शंकर राय व मनोरमा देवी के पुत्र चंदन कुमार राय ने प्रारंभिक शिक्षा विकास उच्च विद्यालय पालोजोरी से पूरी की है। उसके बाद रांची विश्वविद्यालय से पीजी की परीक्षा पास की। नेट की सफलता पर बताया कि कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास के साथ सही दिशा में मेहनत करने पर एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है।
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने की रुचि शुरू से ही रही है। आगे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने की बात कही। उसकी सफलता पर विकास उच्च विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापक सह निदेशक कृष्ण कुमार, शिक्षक देव रंजन मिश्र, प्रवीण कुमार, कन्हैया कुमार सहित अन्य लोगों ने हर्ष जताते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।