Hindi Newsझारखंड न्यूज़congress gave unconditional support to hemant soren when will picture of cabinet formation be clear

कांग्रेस ने हेमंत सोरेन को बिना शर्त दिया समर्थन, मंत्रिमंडल गठन की तस्वीर कब होगी साफ

  • राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद कार ड्राइव करते हुए गेट नंबर एक से बाहर निकले। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को देख गाड़ी रोकी और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, रांची, हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 06:29 AM
share Share

झारखंड में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की रविवार को कांग्रेस भवन में बैठक हुई। कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में आयोजित बैठक में नव निर्वाचित विधायकों को बधाई दी गई। जो विधायक या प्रत्याशी जीत नहीं सके, उस पर कहां चूक हो गई, इस पर मंथन करने पर सहमति बनी।

झामुमो को बिना शर्त समर्थन देगी कांग्रेस

बैठक में दो प्रस्तावों पर मुहर लगायी गई। एक तो गठबंधन के घटक दल झामुमो के हेमंत सोरेन को बिना शर्त समर्थन दिया गया। वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्रियों के नाम के चयन के लिए आलाकमान को अधिकृत कर दिया गया। कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि नव निर्वाचित विधायकों ने विधायक दल के नेता के लिए अपनी-अपनी बातें रखी हैं। इसको लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया है और उसके लिए आलाकमान को अधिकृत कर दिया गया है। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व विधायक दल के नेता और मंत्रियों के नाम पर मुहर लगाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना पिछला रिकॉर्ड बरकरार रखा है। हमें और सीटें जीतने की उम्मीद थी, लेकिन हम जीत नहीं सके। कहां पर चूक हो गई, इसकी समीक्षा की जाएगी। बैठक में सह प्रभारी बेला प्रसाद, विशेष पर्यवेक्षक मल्लू भट्टी विक्रमार्क, तारिक अनवर, कृष्णा अल्लावरु, राजेश ठाकुर समेत नव निर्वाचित विधायक मौजूद थे।

नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू, मंत्रिमंडल गठन की तस्वीर जल्द होगी साफ: हेमंत

राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद कार ड्राइव करते हुए गेट नंबर एक से बाहर निकले। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को देख गाड़ी रोकी और पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने कहा नई सरकार के गठन का प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस प्रक्रिया के तहत ही राज्यपाल को इस्तीफा देते हुए इन सरकार के गठन को लेकर दावा पेश किया है। जिसके बाद राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को किया जाएगा। हेमंत सोरेन ने मंत्रिमंडल के स्वरूप की तस्वीर पर कहा कि जल्द इसकी जानकारी दी जाएगी। प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जल्द सरकार का गठन कर लिया जायेगा। कांग्रेस की ओर से कोई दबाव नहीं हैं। हम गठबंधन के साथ हैं।

दिनभर की सियासी हलचल

1. रविवार सुबह साढ़े नौ बजे कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।

● पार्टी विधायक दल का नेता और मंत्रियों का चयन करने के अधिकार के लिए केंद्रीय नेतृत्व को अधिकृत करना।

● बिना शर्त झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को इंडिया गठबंधन विधायक दल का नेता चुने जाने पर सहमति।

2. सुबह 11 बजे के आसपास राजद के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक डोरंडा स्थित युवराज पैलेस होटल में हुई। इसमें कई बातों पर सहमति बनी।

● सुरेश पासवान को विधायक दल का नेता चुना गया।

● हेमंत सोरेन को इंडिया गठबंधन विधायक दल का नेता चुने जाने पर सहमति।

3. सुबह 11:30 के आसपास झामुमो के नवनिर्वाचित विधायकों का मुख्यमंत्री आवास आने का सिलसिला शुरू हुआ।

4. दोपहर 2 बजे के करीब हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में इंडिया गठबंधन के सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई।

5. करीब 04 बजे हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा किया।

6. 4:15 बजे राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिलकर हेमंत सोरेन राजभवन से बाहर निकले। मीडिया से बातचीत की और बताया कि नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें