कुंदा में ग्रामीण डॉक्टर पर गलत इलाज करने से एक युवक की मौत का आरोप
कुंदा में ग्रामीण डॉक्टर पर गलत इलाज करने से एक युवक की मौत का आरोपकुंदा में ग्रामीण डॉक्टर पर गलत इलाज करने से एक युवक की मौत का आरोपकुंदा में ग्रामी

कुंदा, प्रतिनिधि। कुंदा थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने से एक युवक की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक युवक स्वर्गीय मनोईया भुइयां के 35 वर्षीय पुत्र बुगल भारती है। मृतक मांझीपारा गाँव के मुस्टगंवा टोला का रहने वाला था। परिजनों का आरोप है कि ग्रामीण डॉक्टर कामेश्वर कुमार गुप्ता ने गुरुवार को बुगल भारती को गलत इंजेक्शन लगा दी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी प्रमिला देवी ने बताई की कुंदा गांव निवासी महेश साव के घर मे संचालित क्लिनिक चल रहा है। यहां प्रतापपुर प्रखण्ड के ऐघारा गांव निवासी डॉक्टर कामेश्वर कुमार गुप्ता इलाज करते हैं।
उसने बताया की उसके पति को बुखार आया था। जिसे दिखाने के लिये डॉक्टर कामेश्वर के यहां गयी थी। डॉक्टर नें मेरे पति को दो सुई लगाया और दवाई दिया। जैसे ही सुई दिया वैसे ही तुरंत उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है। ताकि लोगों की जान बचाई जा सके। मृतक का 11 वर्षीय पुत्र दिवेश कुमार, 9 वर्षीय पुत्री रुपन्ति कुमारी एवं 5 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार है। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक की पत्नी नें इस मामले में थाने में कोई आवेदन नहीं दिया है। इस संबंध में ग्रामीण डॉक्टर कामेश्वर कुमार गुप्ता ने बताया कि मेरे द्वारा किसी व्यक्ति का इलाज नही किया गया हैं। न ही मेरे इलाज से किसी की मौत हुई हैं। चिकित्सा पदाधिकारी के बोल इस संबंध मे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 कुमार संजीव ने बताया की लोगो को ऐसे ग्रामीण डॉ0 से इलाज नहीं करवाना चाहिए पूर्व मे भी ऐसी शिकायत मिली थी। जिस पर कार्रवाई किया गया था। इस बार भी लोगों के द्वारा जानकारी मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।