एमडीसी के रनिंग कर्मी विरोधी सिफारिशों को एकतरफा लागू करने के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर एआईआरएफ और दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के आह्वान पर प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शन में रनिंग कर्मियों के खिलाफ एकतरफा सिफारिशों को रद्द करने की मांग की गई। इसमें 17 मांगों का...
चक्रधरपुर। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) तथा दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के आह्वान पर मल्टी डिस्प्लेनरी कमेटी द्वारा रनिंग कर्मियों विरोधी सिफारिशों को एक तरफा लागू किए जाने के विरोध में सोमवार को देश भर में किए गए प्रदर्शन के तहत चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के लॉबी में प्रर्दशन किया गया। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन लॉबी में किया गया प्रर्दशन में मेंस यूनियन के रनिंग शाखा के सदस्य आर के तिवारी के नेतृत्व में किए गया प्रर्दशन में मल्टी डिस्प्लेनरी कमेटी को रद्द करने की मांग की। साथ ही केंद्र सहित स्थानीय मांगी के कुल 17 मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। टाटानगर में मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह के अगुआई में विरोध प्रर्दशन किया गया। सोमवार सुबह 10.00 बजे मंडल के डागुआपोशी में किए गए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर शामिल हुए। यूनियन की और से की गई मांगों में मुख्य रुप से मल्टी डिस्प्लेनरी कमेटी को रद्द करने। रनिं कर्मचारियों के , लांग आवर्स ड्यूटी बंद करने, रनिंग कर्मचारियों को परेशान न करने, क्रू और ट्रेनो मैनेजरों को चक्रधरपुर मंडल लॉबी के साथ सयोंग करने, रनिंग कर्मचारियों को लंबित भत्ता का शीघ्र भगुतान करने आदि मांगे शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।