गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाई गई भीमराव अंबेडकर जयंती
गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर जोसफ ने डॉ. अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और स्वास्थ्य...
गोइलकेरा।गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर जोसफ मेलगाण्डी ने डॉ. अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और माल्यार्पण किया।कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर जोसफ ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को डॉ. अंबेडकर के जीवन दर्शन और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक समानता, शिक्षा और संविधान निर्माण में जो योगदान दिया है, वह सभी के लिए प्रेरणादायक है।इस अवसर पर डॉक्टर दीपा तैशुम सहित स्वास्थ्य केंद्र के अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे। सभी ने सामूहिक रूप से डॉ. अंबेडकर के सिद्धांतों को अपनाने और उन्हें जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।