Tragic Lightning Strike Kills Child and Injures Another in Jagannathpur Storm वज्रपात से एक बच्चे की मौत,दूसरा घायल, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsTragic Lightning Strike Kills Child and Injures Another in Jagannathpur Storm

वज्रपात से एक बच्चे की मौत,दूसरा घायल

जगन्नाथपुर में तेज आंधी तूफान के दौरान वज्रपात से एक बच्चे की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। घटना मोगरा पंचायत के हेस्सापी गांव में हुई, जहां बच्चे आम चुनने गए थे। वज्रपात से मुकेश सिंकु की मौके पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 15 May 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
वज्रपात से एक बच्चे की मौत,दूसरा घायल

जगन्नाथपुर।गुरुवार को तेज आंधी तूफान और वज्रपात होने से एक बच्चे की मौत वही एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र के मोगरा पंचायत के हेस्सापी गांव निवासी संग्राम सिंकु के पुत्र मुकेश सिंकु एवं दामु मुण्डा के 9 वर्षीय पुत्री राजकुमारी मुण्डा तेज आंधी तूफान में घर के पास आम के पेड़ नीचे आम चुन रहा था। तभी अचानक वज्रपात होने से वज्रपात के चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही संग्राम सिंकु के पुत्र मुकेश सिंकु की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही दामु मुण्डा की पुत्री राजकुमारी मुण्डा बुरी तरह घायल हो गई।

जब घरवालो ने देखा तो दौड़ते हुए घटना स्थल पहुचे जिसके बाद घायल बेहो पड़ी बच्ची को आनन फानन में जगन्नाथपुर समुदायिक स्वास्थ केंद्र में लाया जहां डाॅक्टर हेस्सा के द्वारा प्राथमिक उपचार कर उसे ऑक्सीजन मास्क लगाकर घंटो देर रखा गया। घटना गुरुवार 3 से 3:30 बजे की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।