Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़चाईबासाMeeting with 22 Durga Puja Committees to Address Local Issues

6-दुर्गा पूजा के पहले समस्याओं का हो निदान : बिरुवा

गुरुवार को चाईबासा में मंत्री दीपक बिरुवा की अध्यक्षता में 22 दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जुलूस मार्गों की मरम्मत, सफाई और विद्युत व्यवस्था पर चर्चा की गई। मंत्री ने सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाThu, 19 Sep 2024 01:18 PM
share Share

बैठक में 22 दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी हुए शामिल समितियों ने क्षेत्र की समस्याओं को रखा

चाईबासा, संवाददाता। गुरुवार को मंत्री दीपक बिरुवा की पहल पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक परिसदन के सभा कक्ष में समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश की अध्यक्षता में हुई। इसमें सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेष रंजन, एसडीपीओ राहुल देव बड़ाईक, नगर परिषद की प्रशासक सुभाषिनी मुर्मू, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गौतम राणा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, बीडीओ, सीओ, सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार, मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव एवं शहर के सभी 22 दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी शामिल थे।

दुर्गा पूजा के अवसर पर जुलूस मार्ग के मरम्मत, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था आदि को लेकर मंत्री एवं केंद्रीय दुर्गा समिति के मुख्य संरक्षक दीपक बिरुवा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इन समस्याओं का निराकरण किया जाए, ताकि किसी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में सभी पूजा समितियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा। मंत्री ने दुर्गा पूजा के पहले सभी समस्याओं के समाधान करने का सभी विभागों को निर्देश दिया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने दो दिनों के बाद स्वयं अधिकारियों के साथ सभी पूजा पंडालों का भर्मण कर समस्याओं की जानकारी लेने और उनके समाधान के लिए प्रयास करने की बात कही। उन्होंने आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही। समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर शांति और सदभावन के माहौल मे दुर्गा पूजा सम्पन्न कराने की बात कही। समिति के संरक्षक राजीव नयनम ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों से अनुरोध किया बेवजह पूजा के दौरान लोगों पर 107 नहीं लगाया जाए। मंत्री बिरुवा ने भी प्रशासन को इस पर ध्यान देने को कही ताकि किसी निर्दोष को परेशान नहीं होना पड़े। बैठक में नगर परिषद की प्रशासक ने जुलूस मार्गों की मरम्मत और सफाई तथा खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य दुर्गा पूजा के पहले कराने का आश्वासन दिया। समिति के महासचिव आनंद प्रियादर्शी ने सभी पूजा समितियों से आवश्यक फार्म भर कर शीघ्र जमा कराने को कहा। बैठक में राजू यादव, चंदन पांडेय, विजय राज यादव, संजय चौबे, त्रिशानु राय, रंजन कुमार सिंह, बंटी भुइयाँ, आशीष कुमार सिन्हा, विकास कुमार शर्मा समेत समिति के सभी पदाधिकारी और 22 दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन

फोटो 5 बैठक करते मंत्री दीपक बिरुवा, प्रशासनिक अधिकारी व पूजा समिति के सदस्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें