Hindi Newsझारखंड न्यूज़boy stoled jharkhand matric paper for girlfriend 6 arrested with accused

गर्लफ्रेंड को पास कराने के लिए चुराया था पेपर; फिर कर दिया वायरल, झारखंड मैट्रिक पेपर लीक में 6 गिरफ्तार

  • झारखंड मैट्रिक पेपर लीक मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 6 को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को पास करवाने के लिए पेपर चोरी किया था।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीWed, 26 Feb 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
गर्लफ्रेंड को पास कराने के लिए चुराया था पेपर; फिर कर दिया वायरल, झारखंड मैट्रिक पेपर लीक में 6 गिरफ्तार

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पुलिस ने सोमवार की रात गिरिडीह के नगर थाना क्षेत्र के न्यू बरगंडा क्षेत्र से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। इधर, पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि प्रश्नपत्र वायरल करने का मास्टर माइंड कमलेश कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा दे रही अपनी गर्लफ्रेंड को पास कराने के लिए अपने साथियों के साथ पहले प्रश्नपत्र चुराया इसके बाद उसे वायरल कर दिया।

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इन लोगों को गिरिडीह जिले में प्रश्नपत्र वाहन से उतारने के लिए श्रमिक के रूप में काम पर लगाया गया था। वाहन से उतारने के दौरान सील पैक प्रश्नपत्र को ब्लेड से काटकर निकाला फिर उसका पीडीएफ बनाकर वायरल भी कर दिया। छानबीन में आरोपियों के मोबाइल के अलावा इनके ठिकाने से 10वीं विज्ञान का प्रश्नपत्र भी मिला है। सत्यापन किया जा रहा है। पीडीएफ बनाते समय प्रश्नपत्र जिस कंबल और चटाई में रखा गया था, उसका फोटो पीडीएफ में आया है। उस चटाई और कंबल को भी जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में मास्टर माइंड कमलेश भी

पुलिस ने जिन छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें कमलेश कुमार को प्रश्नपत्र चोरी का मास्टर माइंड बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कमलेश ने ही मैट्रिक की परीक्षा दे रही गर्लफ्रेंड के लिए मजदूर बनकर प्रश्नपत्र उतारने के दौरान चोरी की थी। पकड़े गए आरोपियों में कमलेश के अलावा रोहित कुमार, मुकेश कुमार, लालमोहन कुमार, अंशु कुमार पांडेय और कृष्णा कुमार पांडेय हैं। इनकी उम्र, पता, व्यवसाय का सत्यापन किया जा रहा है। बाद में वह प्रश्न पत्र को बेचने लगा। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि प्रशासन ने नहीं की है।

पलामू में दूसरे की जगह परीक्षा देता युवक धराया

पलामू। बीएसएनएम कॉलेज सतबरवा केंद्र पर मंगलवार को दूसरे परीक्षार्थी के बदले परीक्षा देते एक 11वीं के छात्र को पकड़ा गया। पकड़ा गया छात्र ललेंद्र कुमार है, उसे नॉलेज यादव के बदले मैट्रिक के सोशल साइंस विषय की परीक्षा लिखते पकड़ा गया। पूछताछ में ललेंद्र ने स्वीकार किया कि वह 18 फरवरी से ही एग्जाम में नॉलेज के बदले परीक्षा लिख रहा था। इसकी पुष्टि उड़नदस्ता टीम ने भी की है।

केंद्राधीक्षक ने भ कृष्ण मुरारी तिर्की ने बताया कि आरोपी ललेंद्र कुमार बीएसएनएम कॉलेज में 11वीं का विद्यार्थी है। जबकि मूल परीक्षार्थी नॉलेज यादव सोहडीखास गांव के अपग्रेडेड उवि का विद्यार्थी है। दोनों सतबरवा प्रखंड के पिंडरा के रहने वाले हैं। नॉलेज यादव का रोल नंबर-59 और रॉल कोड संख्या-31135 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें