Delhi Traffic Advisory : दिल्ली में 8 दिन इन रास्तों से रहें दूर, ट्रैफिक एडवाइजरी देखकर निकलें बाहर
उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड में आज से शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। यह कथा 20 से 27 मई तक चलेगी। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। इसके चलते आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो सकती है।

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड में आज से शिव महापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। यह कथा 20 से 27 मई तक चलेगी। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। इसके चलते आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। इसके मद्देनजर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक आउटर रिंग रोड, अरिहंत मार्ग और भाई परमानंद मार्ग जैसे प्रमुख हिस्सों में ट्रैफिक प्रतिबंध और डायवर्जन स्पेशल अरेंजमेंट लागू रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इसे ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं।
ट्रैफिक डायवर्जन/प्रतिबंध
नो पार्किंग जोन (दोनों कैरिजवे)
• अरिहंत मार्ग - मुकुंदपुर चौक से आजादपुर चौक तक
• आउटर रिंग रोड - बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक तक
• शांति स्वरूप त्यागी मार्ग से भाई परमानंद मार्ग - बुराड़ी चौक से परमानंद कॉलोनी तक
• इन रास्तों पर खड़ी की गई गाड़ियों को टो कर लिया जाएगा और उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
• टो की गई गाड़ियों को तारा सिंह चौक और शाह आलम बंद रोड (मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पीछे) पर पार्क किया जाएगा।
सड़क बंद (जब भी जरूरी हो)
•शाह आलम बंध रोड (बुराड़ी डीडीए ग्राउंड के सामने)
•भाई परमानंद मार्ग (सिंगल कैरिजवे, बुराड़ी डीडीए ग्राउंड के सामने)
डायवर्जन पॉइंट (जब भी आवश्यक हो)
•योगराज कॉलोनी के पास भाई परमानंद मार्ग की रेड लाइट पर
•शाह आलम बंद रोड (बुरारी डीडीए ग्राउंड के सामने)
इन रास्तों से बचने की सलाह
•शांति स्वरूप त्यागी मार्ग और भाई परमानंद मार्ग - बुराड़ी चौक से किंग्सवे कैंप चौक तक
•आउटर रिंग रोड - बुराड़ी चौक से मुकुंदपुर चौक तक
• अरिहंत मार्ग - मुकुंदपुर चौक से आजादपुर चौक तक (दोनों कैरिजवे)
•शाह आलम बंध मार्ग
शिव महापुराण कथा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए सलाह
• कथा आयोजन स्थल तक आसानी से पहुंचने के लिए मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन का उपयोग करें।
• भीड़भाड़ से बचने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्राथमिकता दें।
• बसें रोड नंबर 51 पर उतर सकती हैं और शाह आलम बंध रोड के पास पार्क कर सकती हैं। निजी वाहनों को तारा सिंह चौक और आस-पास की सड़कों पर पार्क किया जाना चाहिए।
यात्रियों के लिए निर्देश
•कथा आयोजन अवधि के दौरान प्रभावित रास्तों से बचें।
•जितना संभव हो मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।
•बस अड्डों, रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट की ओर जाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वे एक्स्ट्रा टाइम लेकर यात्रा की योजना बनाएं।
•कृपया ट्रैफिक नियमों, रोड साइन और इलाके में तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें।
सामान्य निर्देश
वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे संयम बनाए रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और ट्रैफिक कर्मियों के साथ सहयोग करें ताकि ट्रैफिक सुगम हो सके। प्रमुख चौराहों पर तैनात पुलिस के निर्देशों का पालन करें। ट्रैफिक से जुड़े पल-पल के अपडेट और सहायता के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया चैनलों को फॉलो करें।