Revamp of Rural Roads in Gomia Assembly 80 km Construction Approved by CM Hemant Soren गोमिया विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प, मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण की दी स्वीकृति, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsRevamp of Rural Roads in Gomia Assembly 80 km Construction Approved by CM Hemant Soren

गोमिया विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प, मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण की दी स्वीकृति

गोमिया विधानसभा क्षेत्र के गोमिया, पेटरवार और कसमार प्रखंडों में जर्जर ग्रामीण सड़कों का निर्माण जल्द होगा। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 80 किलोमीटर सड़कों के निर्माण की सहमति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 17 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
गोमिया विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों का होगा कायाकल्प, मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण की दी स्वीकृति

पेटरवार, प्रतिनिधि। गोमिया विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले गोमिया, पेटरवार व कसमार प्रखंड की कई अतिमहत्वपूर्ण जर्जर ग्रामीण सड़कों का सूरत- ए-हाल बहुत जल्द बदलने वाली है। उक्त जानकारी मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दी। कहा कि इन तीनों प्रखंडों में अनुमानित लंबाई 80 किलोमीटर सड़कों का निर्माण पथ निर्माण विभाग से होगा और इससे सड़कें चमचमाती नजर आएंगी। सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री योगेंद्र प्रसाद की ओर से बीते 13 मई को सौंपे गए पत्र के आलोक में अपनी सहमति प्रदान की है। इन सड़कों के कायाकल्प हो जाने के बाद आवागमन के दृष्टिकोण से गोमिया की तस्वीर बदलेगी और विकास के नए द्वार स्थापित होंगें।

मंत्री ने सौपा था पत्र: राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता सह उत्पाद एवं मद्द निषेध विभाग सह गोमिया के विधायक योगेंद्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री को बीते 13 मई को एक पत्र सौंपा था। उन्होंने दर्शाए ग्रामीण पथों का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग(ग्रामीण कार्य मामले) से हस्तांतरित करते हुए पथ निर्माण विभाग से कराने की आवश्यकता पर जोर दिया था। मंत्री ने पत्र में उल्लेखित ग्रामीण पथों के हस्तांतरण की मांग के साथ निर्माण के लिए अभियुक्ती भी दर्शाया है। जिसमें उन्होंने जिला मुख्यालय से सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले ग्रामीणों के लाभान्वित होने, प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रजरप्पा मंदिर आवागमन में भारी सहूलियत मिलेगी। इन ग्रामीण पथों के कायाकल्प पर दिया गया जोर: विष्णुगढ़-नरकी पथ के गझण्डी भाया कर्री खुर्द, करमो, चेलियाटांड़, तिस्कोपी, अलौंदी, झुमरा (रहावन-झुमरा पथ) निर्माण कार्य अनुमानित लंबाई 28 किलोमीटर, जगेश्वर बिहार ललपनिया मोड़ से जगेश्वर बिहार पथ भाया तिरला, बारीडारी, हरदगड़ा, कंडेर पथ निर्माण कार्य अनुमानित लंबाई 17 किलोमीटर, बिनोद बिहारी महतो चौक खुदीबेड़ा बहादुरपुर-कसमार-पिरगुल बंगाल बॉर्डर पथ), हिसीम, केदला, त्रियोनाला, रामगढ़ जिले के उपर खखरा होते हुए एन एच 23 चक्रवाली तक पथ निर्माण कार्य अनुमानित लंबाई 21 किलोमीटर और कसमार के बगियारी से दांतु भाया एन एच 23 से ओरमो पथ अनुमानित लंबाई 15 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।