पूर्व विधायक डॉ लंबोदर ने बिजली समस्या दूर कराई
गोमिया विधानसभा क्षेत्र के चतरोचट्टी पंचायत में चार दिनों तक ट्रांसफार्मर जलने के कारण अंधेरा छाया रहा। पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने 200 केवीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया, जिससे क्षेत्र में...

गोमिया। गोमिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चतरोचट्टी पंचायत के केसरी टोला चौक में विगत चार दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण अंधेरा पसरा हुआ था। इस क्षेत्र के आस-पास की सात पंचायतों का मुख्यालय भी यही है, जिससे यहां के निवासियों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा जब यह समस्या गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो को बताई गई, तो उन्होंने त्वरित पहल करते हुए 100 केवीए के पुराने ट्रांसफार्मर की जगह 200 केवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। सोमवार को नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। जिला परिषद सदस्य विमला देवी, मुखिया महादेव महतो, रंजीत केसरी, सुंदर रविदास, संजीत केसरी, राजेंद्र साहू, भगवान दास व कालेश्वर रविदास सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
स्थानीय ग्रामीणों ने पूर्व विधायक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने समय पर पहल कर क्षेत्र को फिर से रौशनी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।