डीपीएस की वर्षा राष्ट्रीय गणितीय शोध कार्यक्रम में लेगी हिस्सा
बेंगलुरु में 11 मई से 21 जून तक शोध व नवाचार में दिखाएगी प्रतिभाडीपीएस की वर्षा राष्ट्रीय गणितीय शोध कार्यक्रम में लेगी हिस्साडीपीएस की वर्षा राष्ट्र

बोकारो प्रतिनिधि। डीपीएस बोकारो 12 वीं कक्षा की छात्रा वर्षा चंद्रिका ने अंतरराष्ट्रीय फलक पर अपनी गणितीय प्रतिभा व नवाचार कौशल का प्रदर्शन करते हुए झारखंड को गौरवान्वित किया है। अमेरिका के बोस्टन विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम प्रोग्राम इन मैथमेटिक्स फॉर यंग साइंटिस्ट के भारतीय संस्करण 2025 में उसे चयनित किया गया है। देशभर से इस बार कुल 30 विद्यार्थी ही इसके लिए चुने गए हैं। वर्षा चंद्रिका सहित अन्य सभी विद्यार्थी आगामी 11 मई से 21 जून तक इस कार्यक्रम के सहयोगी संस्थान बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में अपना गणितीय कौशल दिखाएंगे। युवा वैज्ञानिकों के इस शोध व नवाचार कार्यक्रम में वर्षा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ ए एस गंगवार ने उसे बधाई दी। आगामी कैंप के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। बोकारो के चंद्रपुरा में डीवीसीकर्मी दिवाकर दास व गृहिणी नमिता कुमारी की होनहार पुत्री वर्षा ने बताया कि पहले उसे गणित से डर लगता था। लेकिन बाद में शिक्षकों के मार्गदर्शन में जब धीरे-धीरे वह गणित के सिद्धांतों और कॉन्सेप्ट को समझने लगी, तो यही उसका पसंदीदा विषय बन गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।