Delayed Distribution of Textbooks in Bokaro Government Schools Affects Students डेढ़ माह बाद भी सरकारी स्कूलों में अभी तक नहीं मिली बच्चों की किताबें , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDelayed Distribution of Textbooks in Bokaro Government Schools Affects Students

डेढ़ माह बाद भी सरकारी स्कूलों में अभी तक नहीं मिली बच्चों की किताबें

नया शैक्षणिक सत्र डेढ़ माह बीत जाने पर भी नहीं मिली किताबें डेढ़ माह बाद भी सरकारी स्कूलों में अभी तक नहीं मिली बच्चों की किताबें डेढ़ माह बाद भी सरका

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSat, 17 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
डेढ़ माह बाद भी सरकारी स्कूलों में अभी तक नहीं मिली बच्चों की किताबें

बोकारो जिले के सरकारी स्कूलों में अभी तक सभी कक्षा की किताबों को वितरण नहीं हो पाया है। जबकि नया शैक्षणिक सत्र 2025-26 के डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी सभी कक्षा के बच्चों को सभी किताबें अभी तक नहीं मिली है। वहीं विभाग की ओर से बच्चों के बीच किताबों का वितरण शुरू हुआ है। लेकिन इसकी गति काफी धीमी है। जिले के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी 22 मई से लेकर 4 जून तक हो जाएगी। किताब के नहीं मिलने के कारण ऐसी स्थिति में गर्मी छुट्टी में स्कूलों के बच्चे बिना किातब के पढ़ाई नहीं कर पाएंगे।

सरकारी स्कूलों में जिन कक्षा की किताबें नहीं मिल पाई है वहां पुरानी किताबों से ही पढ़ाई की जा रही है। जिसमें अधिकारियों ने बताया कि अलग-अलग कक्षाओं की किताबें अलग-अलग मुद्रक छाप रहे हैं जिसके कारण एक समान काम नहीं हो रहा है। वर्तमान में विभाग की ओर से जिले में दूसरी कक्षा, चौथी कक्षा, पांचवी कक्षा, सातवीं कक्षा,11 वीं कक्षा व 12 वीं कक्षा कि किताबें नहीं आई है। जिस कारण इन कक्षाओं की किताबें स्कूल के बच्चों के बीच वितरण नहीं हो पाया है। प्रखंडवार किताबों का हो रहा वितरण जिले के 9 प्रखंड में स्थित सरकारी स्कूलों में किताबों का वितरण किया जा रहा है। जिसमें बेरमो प्रखंड में पहली से आठवीं कक्षा में 3754 किताबें, नौंवी से 12 वीं कक्षा में 2141 किताबें, चंदनकियारी प्रखंड में पहली से आठवीं कक्षा में 11 हजार 871 किताबें, नौंवी से 12 वीं कक्षा में 4170 किताबें, चंद्रपुरा प्रखंड में पहली से आठवीं में 2925 किताबें, नौवीं से 12 वीं कक्षा में 1267 किताबें, चास प्रखंड में पहली से आठवीं कक्षा में 13 हजार 866, नौंवी से 12 वीं में एक भी किताब नहीं, गोमिया प्रखंड में पहली से आठवीं कक्षा में 10 हजार680 किताबें, नौंवी कक्षा से 12 वीं कक्षा में 3400 किताबें, जरीडीह प्रखंड में पहली से आठवीं कक्षा में 4893 किताबें, नौंवी से 12 वीं कक्षा में 2607 किताबें, कसमार प्रखंड में पहली से आठवीं कक्षा में 2813 किताबें, नौंवी कक्षा से 12 वीं कक्षा में 2914 किताबें, नावाडीह प्रखंड में पहली से आठवीं कक्षा में 8174 किताबें, नौंवी से 12 वीं कक्षा में 3226 किताबें व पेटरवार प्रखंड में पहली से आठवीं कक्षा में 7093 किताबें व नौंवी से 12 वीं कक्षा में 2598 किताबें वितरण करने को मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।