डीएवी ललपनिया में होनहारों में पुरस्कार वितरण
गोमिया के डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में गणित, विज्ञान, कंप्यूटर और अंग्रेजी विषयों के ओलंपियाड के विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने सभी विजेताओं को...

गोमिया, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल टीटीपीएस ललपनिया की प्रातः कालीन असेंबली में गणित, विज्ञान, कंप्यूटर व अंग्रेजी विषय के लिए आयोजित ओलंपियाड के विजेता छात्र-छात्राओं को पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने विभिन्न विषयों के ओलंपियाड में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को मंच पर बुलाकर प्रमाण पत्र प्रदान किया। स्वर्ण पदक, रजत पदक व कांस्य पदक विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। आईटीएसई 2024 के 102 छात्र छात्राओं में से 6 छात्र छात्राओं को स्वर्ग पदक के साथ साथ 500 रुपये ए का चेक दिया गया। वहीं गणित, विज्ञान, कंप्यूटर व अंग्रेजी ओलंपियाड के विजेता छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
ओलंपियाड के आयोजक अमित कुमार, संतोष झा, मुकेश कुमार, बैजनाथ साव, कैलाश प्रजापति, विमल गोराईं, अनुजा सिन्हा, ज्योति कुमारी, नेहा रानी व भुवनेश्वर महतो सक्रिय रहे। इधर, डीएवी ललपनिया के जूनियर विंग में तीन दिवसीय शैक्षणिक समर कैंप का समापन हो गया। जूनियर विंग के विकास कुमार, चयनिका पाल, कविता कुमारी, मंजू कुमारी व कुमारी क्वीन ने बच्चों से कई प्रकार की कलाकृतियों का निर्माण करवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।