CISF s Special Area Domination Campaign Cracks Down on Coal Thieves कोयला चोरी रोकने को लेकर विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान चला, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsCISF s Special Area Domination Campaign Cracks Down on Coal Thieves

कोयला चोरी रोकने को लेकर विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान चला

भंडारीदह में सीआईएसएफ द्वारा चलाए जा रहे विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान से कोयला चोरों में हड़कंप मच गया है। अभियान के दौरान, सीआईएसएफ ने विभिन्न क्षेत्रों में छापे मारे, जिसमें 5 मोटरसाइकिल और 3.5 टन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 15 May 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
कोयला चोरी रोकने को लेकर विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान चला

भंडारीदह। सीआईएसएफ द्वारा विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान से कोयला चोरों में हडकंप है। कोयला चोर प्रतिदिन विभिन्न एरिया के कोलियरी एवं रेलवे साइडिंग परिसर से भारी मात्रा में कोयला चोरी करके मालामाल हो रहे हैं। वहीं सीसीएल को लाखों रुपये की राजस्व की चोरी हो रही है। सीआईएसएफ अगर लगातार कोयला चोरी पाबंदी पर इसी तरह अभियान चलाया जाता तो काफी बेहतर होता। अभियान चलाकर सीआईएसएफ मौन होते ही कोयला चोरों का मनोबल बढ़ जाता है। इसलिए कोयला चोरों के मनोबल को तोड़ने के लिए लगातार छापामारी की जरूरत है। सीआईएसएफ द्वारा सीसीएल परियोजना के ढोरी तथा बोकारो एवं करगली एरिया में सीआईएसएफ कमांडेंट लक्ष्मीनारायण चौधरी के नेतृत्व में विगत तीन दिनों से रात्रि में अलग-अलग टीम गठित कर विशेष एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है।

टीम द्वारा विशेष रूप से रेलवे साइडिंग, कोल डंप, वर्कशॉप एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्र में नियमित रूप से रात्रि गश्ती के दौरान अलग-अलग टीम द्वारा कोयला चोरी के दौरान 5 मोटर साइकिल व अवैध रूप से इकट्ठा किये गये 3.5 टन कच्चा कोयला जब्त किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।