Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़बोकारोBokaro Education Officials Urged to Register Students on U-DICE Portal for 2024-25 Academic Year

यू डायस पोर्टल में लगभग एक लाख छात्र-छात्राओं को स्कूल से नहीं जोड़ा गया

बोकारो के जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने सभी प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को पत्र लिखकर 2024-25 शैक्षणिक सत्र के नामांकित छात्रों को यू डायस पोर्टल में जोड़ने का निर्देश दिया है। 1 लाख...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 19 Sep 2024 06:56 PM
share Share

बोकारो, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने सभी प्रखंड के शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र लिखकर यू डायस पोर्टल में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के नामांकित छात्र-छात्राओं को जोड़ने का निर्देश दिया है। जबकि इस संबंध में बोकारो जिला संचालित सभी प्रबंधन व कोटी के विद्यालय कॉलेज व मदरसा जहां पहली कक्षा से 12 वीं कक्षा का संचालन होता है, उसे 4 सितंबर तक अपने विद्यालय के नांमांकित छात्र-छात्राओं को यू डायस पोर्टल में जोड़ने व उपलब्ध छात्र-छात्राओं को कक्षा 1 तक विद्यालय लॉगईन से निर्देश दिया गया था। लेकिन अभी तक लगभग 1 लाख छात्र-छात्राओं को विद्यालयों की ओर से जोड़ा नहीं गया है। जबकि 96 हजार 595 छात्र-छात्राएं ड्राप बॉक्स में उपलब्ध है। ड्राप बॉक्स में बेरमो में 8842 छात्र, चंदनकियारी में 12 हजार 452, चंद्रपुरा में 5 हजार 45, चास में 37 हजार 12, गोमिया में 12 हजार 563, जरीडीह में 5 हजार 127, कसमार में 4 हजार 503, नावाडीह में 5 हजार 300 व पेटरवार प्रखंड में 5 हजार 751 छात्र -छात्राओं की संख्या पड़ा हुआ है। इसको लेकर सभी विद्यालयों का अलनुश्रवण करते हुए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के नामांकत छात्र-छात्राओं को जोड़ना सुनिश्चित करने को कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें