टेरेडीह गांव में पांच सालों से नहीं पहुंची पानी, महिलाओं ने दी चेतावनी
चांडिल के टेरेडीह गांव की महिलाओं ने पिछले पांच वर्षों से पेयजलापूर्ति न होने पर पीएचईडी के खिलाफ बैठक की। उन्होंने जल्द पानी की व्यवस्था की मांग की और आंदोलन की चेतावनी दी। गांव के लोग गर्मी में दूर...
चांडिल। चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी पंचायत स्थित टेरेडीह में पिछले पांच सालों से पेयजलापूर्ति शुरू नहीं होने पर गांव की महिलाओं ने बैठक कर पीएचईडी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। टेरेडीह में सोमवार को महिलाओं ने बैठक की तथा जल्द से जल्द पेयजलापूर्ति शुरू करने पर आंदोलन की चेतावनी दी। बैठक में महिलाओं ने कहा कि घोड़ानेगी जलमीनार से चौका के खूंटी तक पाईप लाईन बिछाकर पेयजलापूर्ति की जा रही है। टेरेडीह गांव के पास से होकर पाईप लाईन बिछ रही है परंतु गांव में ना तो पाईप लाईन बिछी है और ना ही कनेक्शन ही दिया गया है। पेयजला पूर्ति नहीं होने से गांव के लोगों को भीषण गर्मी में दूर दराज से पानी लाना पड़ रहा है। विभाग के इस पक्षपात पूर्ण के खिलाफ लोगों में नाराजगी है। मुखिया प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया बादल उरांव ने बताया कि इस मामले को लेकर विभाग को पूर्व में भी जानकारी दे दी गई है। इस सबंध में पीएचईडी कनीय अभियंता अमन भारती ने बताया कि 10 किलोमीटर और पाईप लाईन बिछनी है। फिलहाल अभी फंड की कमी है,फंड मिलने के बाद गांव में भी पाईप लाईन बिछेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।