जय श्री राम,जय हनुमान के जयकारे गूंजता रहा चांडिल
चांडिल में श्री श्री 108 बजरंग दल अखाड़ा द्वारा शनिवार को रामनवमी का जुलूस निकाला गया। बारिश और खुशनुमा मौसम में जुलूस ने चांडिल नगरी को राम के रंग में रंग दिया। आतिशबाजी, महिला खिलाड़ियों के करतब और...

चांडिल,संवाददाता। श्री श्री 108 बजरंग दल अखाड़ा,चांडिल के द्वारा शनिवार को पूर्णिमा के दिन पूरे रिमझिम बारिश एवं खुशनुमा मौसम के बीच रामनवमी का जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान राम के रंग में चांडिल नगरी रंगी रही तथा जय श्री राम, जय बजरंगबली- जय हनुमान आदि के जयकारे गूंजता रहा। जुलूस में आस्था और उत्साह का संगम दिखा। आतिशबाजी एवं डंके की धून ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। जमशेदपुर, सरायकेला एवं झरिया से आये खिलाड़ियों के झांकी एवं आतिशबाजी ने लोगों का मन मोह लिया। महिला खिलाड़ियों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाए। सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी डिल्सन बिरूआ समेत करीब जैप के करीब 50 सशस्त्र जवान शामिल थे। जुलूस के दौरान चांडिल मुख्य सड़क पर वाहनों की नो इंट्री थी। इसके पहले अखाड़ा की ओर से सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस असवर पर महंत श्री इंद्रानंद सरस्वती,हरेलाल महतो,संजय चौधरी,मनोज सिंह,मंटू खेतान, पिंटू वर्मा,स्वपन गुप्ता,गणेश वर्मा,ओम प्रकाश लायेक, कुसूम खेतान,रूपेश दां, मनोज राय आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।