मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के चुनाव में चांडिल के 32 सदस्यों ने डाला वोट
चांडिल में झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए 13 अप्रैल को मतदान हुआ। 32 आजीवन सदस्यों ने आदित्यपुर के साईं नर्सिंग होम में वोट डाला। चुनाव परिणाम 15 अप्रैल को रांची में...
चांडिल। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए 13 अप्रैल को हुआ। मारवाड़ी सम्मेलन चांडिल शाखा के कुल 32 आजीवन सदस्यों ने अपना मतदान किया। चुनाव संचालन समिति के सदस्य नवीन पंसारी ने बताया कि चांडिल शाखा के कुल 32 सदस्यों ने आदित्यपुर के साईं नर्सिंग होम में बने मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। मतदान केंद्र में पीठासीन अधिकारी के रूप में सीता राम अग्रवाल मौजूद थे। रविवार की सुबह 9 बजे से लेकर अपराह्न 3 बजे तक मतदान हुआ। 15 अप्रैल को रांची में मतों की गिनती होगी। संभवतः दोपहर तक आ चुनाव परिणाम की घोषणा हो जाएगी।उन्होंने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए निवर्तवान प्रांतीय अध्यक्ष बसंत मित्तल एवं रांची जिला पूर्व अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल उम्मीदवार है। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।